Unluckiest title for bollywood film was Karz 9 film made on this title all flop rishi kapoor got depression Urmila Matondkar Career spoiled

Unlucky Titel For Bollywood Films: बॉलीवुड फिल्मों के टाइटल अपनी क्रिएटिविटी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. बहरहाल, आज हम बॉलीवुड के उस सबसे अनलकी टाइटल के बारे में बात करेंगे जिस पर बनी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.

दिलचस्प बात ये है कि इस मनहूस टाइटल से एक या दो नहीं बल्कि नौ फिल्में बनाई गई थीं और हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप या डिजास्टर साबित हुई. एक लीड एक्टर ने मान लिया था कि उसका करियर खत्म हो गया और उसे डिप्रेशन से जूझना पड़ा था. वहीं एक फिल्म का निर्माता दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गया था और एक टॉप एक्ट्रेस का करियर ही बर्बाद हो गया था.

कर्ज टाइटल से बनी सभी फिल्में हुईं फ्लॉप
दरअसल हम बात कर रहे हैं मशहूर फिल्म टाइटल ‘कर्ज’ की. ‘कर्ज’ टाइटल से जहां तीन फिल्में बनी तो वहीं ये शब्द 6 अन्य फिल्मों के टाइटल का भी हिस्सा रहा. हैरानी की बात ये है कि ये सभी 9 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुईं. सबसे पहले ऋषि कपूर की फिल्म ‘कर्ज’ 1980 में रिलीज हुई थी. इसमें सिमी ग्रेवाल, राज किरण, प्रेमनाथ मल्होत्रा ​​और प्राण जैसे सितारे नजर आये थे. सुभाष घई द्वारा निर्देशित फिल्म कर्ज का म्यूजिक सुपरहिट रहा थी. हालांकि, दर्शकों को कहानी पसंद नहीं आई थी इसके चलते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी.  कर्ज फ्लॉप होने के बाद ऋषि कपूर डिप्रेशन में चले गए थे. ऋषि कपूर ने अपनी बायोग्राफी में बताया है कि कर्ज की असफलता के बाद वह काफी समय तक डिप्रेशन में थे.

जब बॉलीवुड के सबसे मनहूस ‘टाइटल’ से बनी थी 9 फिल्में, सभी हुई थीं फ्लॉप, एक टॉप एक्ट्रेस का करियर हो गया था बर्बाद

सनी देओल की फिल्म कर्ज: द बर्डन ऑफ ट्रुथ भी नहीं चली
ऋषि कपूर स्टारर के बाद ‘कर्ज’ नाम की एक और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही. साल 2002 में सनी देओल की फिल्म कर्ज: द बर्डन ऑफ ट्रुथ रिलीज हुई थी. सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी भी इस फिल्म का हिस्सा थे. रिलीज होते ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी.

जब बॉलीवुड के सबसे मनहूस ‘टाइटल’ से बनी थी 9 फिल्में, सभी हुई थीं फ्लॉप, एक टॉप एक्ट्रेस का करियर हो गया था बर्बाद

हिमेश रेशमिया की ‘कर्ज’ भी डिजास्टर साबित हुई
2008 में ऋषि कपूर की फिल्म ‘कर्ज’ का रीमेक बनाया गया थी. इसमें हिमेश रेशमिया हीरो थे. उनके अलावा उर्मिला मातोंडकर और डिनो मोरिया भी अहम भूमिका में नजर आए थे. फिल्म का निर्देशन सतीश कौशिक ने किया था. ये फिल्म भी कमाई के मामले में फ्लॉप रही और डिजास्टर साबित हुई.  24 करोड़ रुपये में बनी कर्ज बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 16 करोड़ रुपये ही कमा सकी.  रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के निर्माता दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गए थे.

जब बॉलीवुड के सबसे मनहूस ‘टाइटल’ से बनी थी 9 फिल्में, सभी हुई थीं फ्लॉप, एक टॉप एक्ट्रेस का करियर हो गया था बर्बाद

कर्ज’ फिल्म से डूबा उर्मिला मातोंडकर का करियर
वहीं ‘कर्ज’ उर्मिला मातोंडकर के करियर की सबसे खराब फिल्म साबित हुई. कर्ज़ की असफलता के बाद अभिनेत्री को फिर कभी मुख्य भूमिका नहीं मिली. आख़िरकार उन्होंने साल 2011 में टीवी रियलिटी शोज़ को जज करना शुरू कर दिया था.

ये भी पढ़ें:-Housefull 5: शूटिंग के आखिरी शेड्यूल में पहुंची ‘हाउसफुल 5’, पूरी स्टार कास्ट की तस्वीर आई सामने, जानें- कब रिलीज होगी फिल्म?

Read More at www.abplive.com