Shatrughan Sinha Revealed His Mother In law Rejected his marriage proposal for Poonam in The Great Indian Kapil Show

The Great Indian Kapil Show: दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा द ग्रेट इंडियन कपिल शो में अपनी पत्नी पूनम सिन्हा, बेटी सोनाक्षी सिन्हा और दामाद जहीर इकबाल के साथ पहुंचे थे. ये एपिसोड काफी मजेदार रहा. इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने पत्नी पूनम सिन्हा से पहली मुलाकात से लेकर कई अनसुने किस्से शेयर किए. दिग्गज अभिनेता ने ये भी बताया कि उनकी सास को वे नापसंद थे.

शत्रुघ्न सिन्हा को सास ने कर दिया था रिजेक्ट
दरअसल एपिसोड के दौरान, अर्चना पूरन सिंह ने पूनम से पूछा था कि क्या उन्होंने या शत्रुघ्न ने पहले प्रपोज किया था. इस शत्रुघ्न ने चुटकी लेते हुए कहा, ”इन्होंने करवाया मुझसे प्रपोज.” पूनम ने आगे डिटेल में बताया, कि उनकी मां ने शुरू में उनके और शत्रुघ्न की जोड़ी को रिजेक्ट कर दिया था. पूनम ने बताया, “उनका बड़ा भाई मेरी मां से बात करने के लिए मेरे घर आया था. उन्होंने कहा, ‘नहीं’ बिल्कुल नहीं, हमें फिल्म बिरादरी से कोई लड़का नहीं चाहिए.”

वहीं शत्रुघ्न ने इस कहानी में एक ह्यूमर एड करते हुए खुलासा किया, “उन्होंने मेरे भाई से कहा, ‘क्या तुमने अपने भाई को देखा है?’ ये बिहारी, गली का गुंडा, और हमारी बेटी दूध की धूलि हुई, इतनी सुंदर, गोरी, और मिस इंडिया.” उन्होंने आगे मजाक करते हुए कहा, ”अगर आप हमें एक साथ खड़ा करते हैं और एक रंगीन फोटो लेते हैं, तो ये ब्लैक एंड व्हाइट दिखता है.”

1980 में की थी शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा ने शादी
शत्रुघ्न की इस बात को सुनकर दर्शक और साथी पैनलिस्ट जोर-जोर से हंसने लगे. बता दें कि शुरुआती विरोध के बावजूद, इस जोड़े ने 1980 में शादी कर ली थी और तब से एक साथ हैं. वहीं नेटफ्लिक्स शो में सिन्हा परिवार की मौजूदगी ने जहीर इकबाल के साथ सोनाक्षी की हालिया इंटररिलीजन शादी के कारण चल रही अनबन की अफवाहों को भी दूर कर दिया.

ये भी पढ़ें:-I Want To Talk Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर बनी ‘आई वांट टू टॉक’, रूला देने वाला है पांच दिन का कलेक्शन

 

Read More at www.abplive.com