Utpanna Ekadashi 2024 lord Vishnu puja upay according to zodiac sign

Utpanna Ekadashi 2024: पंचांग (Panchang) के अनुसार हर महीने कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की ग्यारहवीं तिथि को एकादशी व्रत रखने का विधान है. यह तिथि भगवान विष्णु (Vishnu ji) को समर्पित होती है. इस तरह से पूरे साल में कुल 24 एकादशी पड़ती है, जिनके नाम और महत्व अलग-अलग हैं.

मार्गशीर्ष या अगहन (Aghan) महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी को उत्पन्ना एकादशी के नाम से जाना जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार इसी तिथि से एकादशी व्रत की शुरुआत मानी जाती है. इस साल उत्पन्ना एकादशी का व्रत मंगलवार 26 नवंबर 2024 को रखा जाएगा.

एकादशी के दिन लोग व्रत रखते हैं और भगवान विष्णु की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं. इसी के साथ उत्पन्ना एकादशी पर यदि आप अपनी राशि के अनुसार कुछ काम करेंगे तो इससे परेशानियों से मुक्ति मिलेगी और जीवन में चल रही समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. आइये जानते हैं 12 राशियों में किस राशि वाले को उत्पन्ना एकादशी के दिन कौन से उपाय करने चाहिए.

उत्पन्ना एकादशी राशिनुसार उपाय (Utpanna Ekadashi Rashi Anusar Upay)

मेष राशि (Aries): इस राशि के स्वामी मंगल हैं. ऐसे में एकादशी के दिन आप विष्णुजी को लाल रंग मिष्ठान का भोग लगाएं और गरीबों में मसूर की दाल का दान करें.

वृषभ राशि (Taurus): इस राशि के जातक एकादशी तिथि पर दूध, दही, चावल और शक्कर का दान कर सकते हैं. इससे भगवान की कृपा दृष्टि प्राप्त होगी और घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी.

मिथुन राशि (Leo): मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं, जिनका संबंध हरे रंग से होता है. इसलिए इस राशि वाले जातक उत्पन्ना एकादशी पर हरी सब्जियों का दान कर सकते हैं.

कर्क राशि (Cancer): कर्क राशि वाले जातक उत्पन्ना एकादशी पर सफेद रंग के वस्त्र या मिष्ठान आदि का दान जरूरतमंदों में करें. साथ ही दूध से भगवान विष्णु का अभिषेक करें. इससे आपको बिगड़े काम पूरे होंगे.

सिंह राशि (Leo): एकादशी के दिन इस राशि वाले लोग गेहूं, गुड़ और मूंगफली का दान करें और पूजा के समय इन मंत्र ‘ऊँ श्री लोकनाथाय नम:’ का जाप करें.

कन्या राशि (Virgo): कन्या राशि के लोग भगवान विष्णु की पूजा करते हुए  ‘ऊँ श्री धनुर्धराय नम:’ मंत्र का जाप करें और हरे रंग की श्रृंगार की चीजों का दान करें.

तुला राशि (Libra): उत्पन्ना एकादशी पर इस राशि के लोग  ‘ऊँ श्री धनंजाय नम:’ मंत्र का जाप कर श्रीहरि की पूजा करें और दूध या दही का दान करें.

वृश्चिक राशि (Scorpio): उत्पन्ना एकादशी के दिन वृश्चिक राशि वाले व्रत रखें और ॐ अ: अनिरुद्धाय नम: मंत्र की एक माला जाप करें.

धनु राशि (Sagittarius): ॐ अं प्रद्युम्नाय नम:  मंत्र का जाप करते हुए भगवान विष्णु की पूजा करें और पीले रंग के फल-फूल पूजा में चढ़ाएं. इससे आपके सभी रुके काम बनने लगेंगे.

मकर राशि (Capricorn): ऊँ श्री श्रीहरये नम:’  मंत्र का जाप करते हुए पूजा करें इससे भगवान विष्णु प्रसन्न होंगे. कष्टों से मुक्ति के लिए पक्षियों को दाना डालें.

कुंभ राशि (Aquarius): उत्पन्ना एकादशी पर गरीबों में गर्म कपड़ों का दान कर सकते हैं. इसके साथ ही  ‘ऊँ श्री गोविन्दाय नम:’ मंत्र का जाप करें.

मीन राशि (Pisces): इस राशि के जातक पीले रंग की चीजों का दान करें. भगवान को भी पीले रंग के फल-फूल पूजा में अर्पित करें.

ये भी पढ़ें: Utpanna Ekadashi 2024: कौन है देवी एकादशी, क्यों उत्पन्ना एकादशी पर होती है पूजा

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Read More at www.abplive.com