Leo Weekly horoscope in Hindi singh saptahik rashifal 24 30 November 2024

Leo Weekly Horoscope 24 to 30 November 2024: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 24 से 30 नवंबर 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे सिंह राशि वालों के लिए नए सप्ताह के आने वाले 7 दिन कैसे रहेंगे.

बात करें सिंह (Singh Rashi) की तो, यह राशिचक्र की पांचवी राशि है, जिसके स्वामी सूर्य हैं. ज्योतिष के अनुसार 24-30 नवंबर तक का समय सिंह राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा. आपको शुभ समाचार सुनने को मिल सकती है. जानते हैं सिंह राशि का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).

सिंह राशि साप्ताहिक राशिफल (Singh Saptahik Rashifal 2024)

  • सप्ताह की शुरुआत में किस्मत आप पर पूरी तरह से मेहरबान होती नजर आएगी. आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है, जिस कारण परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा. किसी पर्यटन स्थल पर जाने के योग बनेंगे. इस संबंध की गई यात्रा सुखद एवं मनोरंजक साबित होगी.
  • नौकरी पेशा वाले अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की मदद से कठिन से कठिन काम को आसानी से करने में कामयाब होंगे. ऑफिस में आपके बेहतर काम की तारीफ होगी. आप पर अधिकारी या बॉस पूरी तरह से मेहरबान रहेंगे, जिसके चलते आपके कद और पद दोनों में वृद्धि होने की पूरी संभावना है. ऑफिस में आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी (Responsibility) मिल सकती है.
  • बेरोजगारों को नौकरी के लिए अच्छे ऑफर आ सकते हैं. सप्ताह के मध्य का समय व्यापारियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. इस दौरान बाजार में अटका धन आपको प्राप्त हो सकता है. बिजनेस में बढ़ोत्तरी होगी. साझेदारी (Partnership) में बिजनेस चलाने वालों के लिए समय शुभ है.
  • विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण बढ़ेगा. दोस्ती प्यार में तब्दील हो सकती है. वहीं पहले से चले आ रहे प्रेम संबंध मजबूत होंगे. जीवनसाथी (Life Partner) के साथ प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा.
  • सप्ताह के मध्य में किसी धार्मिक स्थान पर जाने के योग बनेंगे. घर-परिवार से जुड़े मामले में बड़ा निर्णय लेते समय परिवार वालों की तरफ से सहयोग और समर्थन मिलेगा.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Read More at www.abplive.com