Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना (शिंदे गुट), एनसीपी (अजीत गुट) के गठबंधन को दो तिहाई बहुमत मिलता नजर आ रहा है. चुनाव आयोग के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी 130 सीटों, शिवसेना (शिंदे) 54 सीटों, एनसीपी (अजीत गुट) 40 सीटों पर आगे चल रहे हैं. महायुति की जीत से बाजार पर क्या असर होगा. साथ ही सोमवार को बाजार खुलने के बाद क्या होगा मार्केट का सेंटिमेंट. जानिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की राय.
मुंबई देश की आर्थिक राजधानी, सुधरेगा बाजार का सेंटिमेंट
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी के मुताबिक, ‘मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है. इस लिहाज से महाराष्ट्र के चुनाव के नतीजों का महत्व थोड़ा ज्यादा है. बाजार का सेंटिमेंट इससे सुधरने की उम्मीद है. यदि ये चुनाव फंसा होता या इंडी गठबंधन के पक्ष में होते बाजार का सेंटिमेंट खराब होता. बाजार ने पिछले कुछ दिनों में कई झटके झेले हैं, जिसमें रूस-यूक्रेन युद्ध, अडानी ग्रुप पर अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट और SEC का आरोप आदि. शुक्रवार को बाजार ने वापसी की ऐसे में यदि नतीजे विपरीत आते तो सेंटिमेंट्स एक बार फिर खराब हो सकता था.’
निफ्टी पर जानिए क्या होगा अगला टारगेट
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी के मुताबिक, ‘नतीजों के कारण निफ्टी पर 100-200 अंकों की मजबूती देखने को मिल सकती है. शुक्रवार को अच्छी रिकवरी हुई है, इससे मार्केट का मूड पहले से बेहतर है. शुक्रवार को क्लोजिंग में और नई तेजी करने की सलाह दी थी. अच्छी खबरों का दौर शुरू होता हुआ दिख रहा है. इस रिकवरी में निफ्टी का अगला टारगेट 24200 से 24500 का लेकर चल सकते हैं. अगले हफ्ते मंथली एक्सपायरी भी है. बैंक निफ्टी का टारगेट 52000-52300 हो सकता है.
तीन दिग्गज शेयरों पर लगाएं दांव
अनिल सिंघवी ने अपने तीन दिग्गज शेयर बताते हुए कहा, ‘सोमवार को जब आपके अंदर कॉन्फिडेंस आए, तो आप L&T, ट्रेंट और महिंद्रा एंड महिंद्रा को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. बाजार में बजट तक इस जीत का असर दिखता रहेगा.एक के बाद एक राज्यों के चुनाव जीतने से भारत और दुनियाभर में पीएम मोदी की ताकत बढ़ेगी. अगले तीन से चार महीने में जोरदार सरकारी कैपेक्स की उम्मीद है. ऐसे FII जो पैसा लगाने के लिए इंतजार कर रहे थे अब वह पैसा लगाएंगे’
Read More at www.zeebiz.com