Political Astrology: ज्योतिष शास्त्र में नवग्रहों में सभी ग्रहों की अपनी विशेषता बताई गई है. कुछ ऐसे ग्रह हैं जो व्यक्ति को जीवन में अपार सफलता दिलाते हैं, इन्हें ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ता तो वहीं कुछ ग्रहों व्यक्ति की मेहनत, ईमानदारी के फलस्वरूप उन्हें करियर में उच्च पद प्रदान करते हैं. एक ऐसा ही ग्रह है जो राजनीति में जनता की भूमिका निभाता है, ये अगर शुभ हो तो व्यक्ति राजनीति में राजयोग पाता है.
राजनीति में जनता है ये ग्रह
शनि आमजनता का प्रतिनिधित्व करता है. शनि देव (shani) को जनता की आवाज कहा जाता है. शनि जनतंत्र का कारक है. राजनीति में शनि विश्वास का प्रतीक माना जाता है. अगर राजनीति से जुड़े लोगों की कुंडली में शनि की स्थिति ठीक नहीं होती, तो जनता को उस राजनेता की बातों का विश्वास नहीं होता है लेकिन जिन लोगों का शनि कुंडली में मजबूत होता है वो लंबे समय तक राजनीति में बने रह सकते हैं.
राजनीति में हैं तो शनि को नहीं करें नाराज
राजनीति में सफलता पाना है तो शनि ग्रह का शुभ होना बेहद जरुरी है. मजबूत शनि वाले व्यक्ति राजनीति में मेहनती होते हैं और न्यायपूर्ण निर्णय लेने में सक्षम होते हैं. शनि की कृपा हो तो राजनीति में मेहनत का पूरा फल मिलता है. राजनीति में लंबे समय से कार्य कर रहे लोगों को उच्च पद प्राप्त होता है.
राजनेता के भाग्य को अचानक बदलने में शनि सकारात्मक एवं नकारात्मक दोनों ही रूप में सशक्त भूमिका निभाता है. शनि राजा को रंक और रंक को राजा बना सकता है, ऐसे में किसी राजनेता की कुंडली में शनि अशुभ स्थिति में हों तो व्यक्ति को जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है.
Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति 2025 में कब मनाई जाएगी, डेट, मुहूर्त और सभी जानकारी यहां देखें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com