मेरठ। सरधना के मोहल्ला गढ़ी खटीकान में एक बालक की हत्या उसकी मां ने अपने दूसरे पति के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने आरोपी मां नसरीन और उसके पति समीर निवासी सियाबाग को गिरफ्तार कर लिया है। बीते सोमवार की देर रात साहिल (11) पुत्र अनीस का शव मकान के अंदर स्टोर में फंदे पर लटका मिला थ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। साहिल के गले और गाल पर खरोच के निशान थे। इससे पुलिस को शक हुआ कि हत्या की गई है। पुलिस ने जांच की और साहिल की मां नसरीन को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में पता चला कि नसरीन के पहले पति और साहिल के पिता अनीस की तीन साल पहले मौत हो गई थी। पति की मौत के छह माह बाद ही कस्बे के ही समीर पुत्र याकूब के साथ शादी की थी। बताया गया कि अब किसी तीसरे युवक से नसरीन के अवैध संबंध हो गए थे। इस सबके बारे में साहिल को पता था।
आरोप है कि नसरीन ने अपने दूसरे पति समीर के साथ मिलकर साहिल की हत्या कर दी और आत्महत्या दर्शाने के लिए शव को फंदे पर लटका दिया। सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि फिलहाल मुकदमा दर्ज कर नसरीन और समीर को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमी बताए गए युवक के बारे में जांच की जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक साहिल के पिता अनीस का शव भी तीन साल पहले फंदे पर लटका मिला था। साहिल के पिता की मौत के छह माह बाद ही उसकी मां नसरीन ने कस्बा निवासी युवक समीर से दूसरा निकाह कर लिया था। इसके बाद वह किराए पर खतौली में रहने लगी थी। करीब दो माह पहले ही वह मोहल्ला गढ़ी खटीकान में किराए पर रहने आ गई थी।
Read More at www.asbnewsindia.com