नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी जातिगत जनगणना की मांग अक्सर करते रहते हैं। इसको लेकर वो केंद्र की एनडीए सरकार पर भी निशाना साधते हैं। अब तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने जातिगत गिनती को लेकर बड़ा कदम उठाया है। राहुल गांधी ने कहा, जाति जनगणना उन सभी महत्वपूर्ण कदमों में से पहला कदम है जो अगले कुछ दशकों में संपूर्ण विकास के लिए योजना बनाने में मदद करेगा।
पढ़ें :- Maharashtra-Jharkhand Exit Poll : महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल कांग्रेस पार्टी नहीं हिस्सा लेगी
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, तेलंगाना में हमारी सरकार ने जातिगत गिनती का 70% से ज़्यादा काम पूरा कर लिया है। जल्द ही पूरे राज्य का विस्तृत डेटा सरकार के पास होगा, जिसका इस्तेमाल हम नीतियां बनाने और सामाजिक न्याय को मजबूत करने के लिए करेंगे।
तेलंगाना में हमारी सरकार ने जातिगत गिनती का 70% से ज़्यादा काम पूरा कर लिया है। जल्द ही पूरे राज्य का विस्तृत डेटा सरकार के पास होगा, जिसका इस्तेमाल हम नीतियां बनाने और सामाजिक न्याय को मजबूत करने के लिए करेंगे।
जाति जनगणना उन सभी महत्वपूर्ण कदमों में से पहला कदम है जो अगले कुछ…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 20, 2024
पढ़ें :- Video-राहुल गांधी ने पूछा मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके SAFE से निकला है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने Tempo में भेजा?
जाति जनगणना उन सभी महत्वपूर्ण कदमों में से पहला कदम है जो अगले कुछ दशकों में संपूर्ण विकास के लिए योजना बनाने में मदद करेगा। यही कारण है कि मैं बार-बार देश में एक व्यापक जातिगत जनगणना करवाने की मांग कर रहा हूं। तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने रास्ता दिखाया है, राष्ट्रीय स्तर पर भी हम एक व्यापक जातिगत जनगणना करवा कर रहेंगे।
Read More at hindi.pardaphash.com