मुज़फ्फरनगर मीरापुर उपचुनाव: मुस्लिम वोटर्स को मतदान से रोका, सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा ने चुनाव आयोग को पत्र में लिख डाली ये बात , जाने देखे

 मुज़फ्फरनगर : मीरापुर विधानसभा चुनाव के लिए आज 328 केंद्रों पर मतदान जारी है। यहां कुछ बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान हुआ तो कई मतदान केंद्रों पर जमकर हंगामा चला।

मीरापुर में उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान के दाैरान सीकरी मतदान केंद्र पर मतदाताओं ने हंगामा कर दिया। माैके पर पहुंची समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुम्बुल राना ने बताया की सीकरी में सुबह से पोलिंग रोकी हुई है। हम सुबह से शिकायत कर चुके हैं। कोई एक्शन नहीं हो रहा है। खेड़ी, मीरापुर, ककराैली सभी जगह मतदाताओं को रोका जा रहा है। प्रशासन मतदाताओं को परेशान कर रहा है। वोट डालने आ रहे लोगों को मतदान करने से रोका जा रहा है, लाठी चार्ज किया जा रहा है, खदेड़ा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इसके लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा गया है। पार्टी के पदाधिकारियों को भी अवगत कराया गया है। हम वोटर्स के साथ जा रहे हैं। इनका मतदान कराएंगे। लेकिन हम चले जाएंगे तो केंद्र पर फिर से मतदाताओं को रोका जाने लगेगा। इस पर कोई एक्शन नहीं ले रहा है।

इस दाैरान मतदान केंद्र पर पहुंचे आसपा प्रत्याशी जाहिद हुसैन ने कहा कि जितने भी मतदाता खड़े हैं वह बता रहे हैं कि वे आईडी, आधार व वोटर पर्ची लेकर खड़े हैं लेकिन उन्हें वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। सीकरी में वोटर परेशान है। मतदान का हक सभी का है। मैंने एसडीएम को बात बताई है, वीडियो भी भेजा है।

उन्होंने कहा कि दस जगह बैरिकेडिंग की गई है। मतदाता इधर जाता है, कहते हैं कि उधर जाओ, उधर जाता है तो वहां से भगा देते हैं। वोट डालने का सभी को अधिकारी है। परिस्थिति खराब है। अधिकारियों को इससे अवगत कराया गया है। पार्टी के सीनियर अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है।

Read More at www.asbnewsindia.com