मुज़फ्फरनगर : उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा पर हुए मतदान के बाद अब बारी है एक्जिट पोल की। इसको लेकर प्रदेश का हर मतदाता ही नहीं बल्कि पार्टी के नेता भी उत्सुक हैं। इन सीटों पर कुल 34,35,974 मतदाता हैं। 11 महिलाओं समेत 90 प्रत्याशी मैदान में हैं। सबसे ज्यादा मतदाता गाजियाबाद और सबसे कम सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में हैं।
2022 में सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की साइकिल चली थी जबकि फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर में भाजपा का कमल खिला था। जबकि मीरापुर की सीट राष्ट्रीय लोक दल के खाते में थी, अब ये एनडीए में शामिल है।
गाजियाबाद सदर सीट पर सबसे कम वोटिंग हुई है। इस सीट पर शाम 5 बजे तक केवल 33.30 फीसदी वोटिंग हुई, जबकि कुंदरकी सीट पर सबसे ज्यादा वोटिंग हुई। इस सीट पर 57.32 फीसदी वोटिंग हुई है।
जी न्यूज के एग्जिट पोल में एनडीए को पांच तो इंडिया गठबंधन को चार जीतों पर बढ़त है। टाइम्स नॉउ जेवीसी ने इंडिया गठबंधन को तीन और एनडीए की झोली में छह सीट जाने का अनुमान जताया है।
इस बीच मेट्रिज एग्जिट पोल ने अपने अनुमान का एलान करते हुए एनडीए को सात और इंडिया गठबंधन के खाते में दो सीट दी हैं।
यूपी में फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव संपन्न हुए। सभी सीटों पर सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी के बीच माना जा रहा है। हालांकि मैदान में बहुजन समाज पार्टी भी के अलावा कई अन्य निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं लेकिन टक्कर केवल दो के बीच मानी जा रही है।
उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा पर हुए मतदान के बाद अब बारी है एक्जिट पोल की। इसको लेकर प्रदेश का हर मतदाता ही नहीं बल्कि पार्टी के नेता भी उत्सुक हैं। सभी उम्मीदवारों को परिणाम से की हवा के रुख को जानना है।
Read More at www.asbnewsindia.com