हम डरते नहीं, कमल में वोट देंगे… लड़की ने कहा, कर दी हत्या, बिलखते मां-पिता से सुनिए करहल हत्याकांड का सच

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में दलित युवती की हत्या मामले ने माहौल को गरमा दिया है। करहल विधानसभा सीट पर वोटिंग चल रही है। इसी बीच एक बड़ी घटना सामने आई है, दलित लड़की की हत्या का मामला सामने आया है। लड़की की हत्या का आरोप समाजवादी पार्टी के नेता प्रशांत यादव पर लगाया गया है। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवती ने बीजेपी को वोट देने की बात कही तो उसकी हत्या कर दी गई। भारतीय जनता पार्टी ने करहल में दलित युवती की हत्या पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। करहल के भाजपा प्रत्याशी अनुजेश प्रताप सिंह यादव ने दलित युवती की हत्या का आरोप सपा पर लगाया है।

करहल से आ रही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, युवती की बॉडी नग्न अवस्था में मिली है। पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवती को एक दिन पहले ही धमकी भी मिली थी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि 2 लोग जबरन उसे बाइक पर बैठाकर ले गए थे। युवती का शव आज थाना करहल इलाके में कंजरा नदी पुल के पास मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवती के पिता का आरोप है कि 3 दिन पहले वह अपनी बेटी के साथ कोटा जा रहे थे।

सपा नेता ने उनसे कहा कि वोटिंग के बाद जाइएगा। साइकिल को वोट दीजिएगा। इस पर बेटी ने कह दिया कि हमारा वोट भाजपा को जाएगा। इसके बाद नेता और उसके साथियों ने बेटी को धमकी दी थी। उसका शव मिला तो हड़कंप मच गया।

मृतक लड़की की मां ने आरोप लगाया कि मेरी बेटी को पकड़ कर ले जाया गया। मेरी बेटी की हालत काफी खराब थी। उन्होंने कहा कि केवल इतनी सी बात थी कि चुनाव में वोट किसे देंगे। मृतक की मां ने कहा कि हमारी बेटी ने सपा नेताओं से कहा था, हम किसी से डरते नहीं। हम कमल में वोट देंगे और किसी को नहीं देंगे। इस पर आरोपियों ने धमकी दी कि तुम दुरगिया हो, चौरगिया बना देंगे। कल वोट डाल के देख लेना। पीड़ित मां ने कहा कि हमारी बेटी को मारकर फेंक दिया गया। मां का विलाप देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं।

मृतका के पिता ने मीडिया से बातचीत में रोते हुए कहा कि आज से तीन दिन पहले हम अपनी बेटी के साथ कोटा जा रहे थे। उस दिन नेताजी बबलू ने कहा कि चाचा, वोट डालकर जाइएगा। मेरी बेटी ने कहा कि हम तो फूल में वोट देंगे। इस पर प्रशांत ने कहा कि साइकिल में वोट डालना। वरना, ठीक नहीं होगा। इसके बाद मंगलवार को दोपहर 12-1 बजे के बीच मोटरसाइकिल पर बेटी को जबरन बैठाकर ले जाया गया। इसके बाद हमने उसकी खोज शुरू की। रात तक बेटी नहीं लौटी।

पिता ने कहा कि हम बबलू और प्रशांत के घर गए। उनसे बेटी के बारे में पूछा। उन्होंने पता नहीं होने की बात कही। वहां मैंने बेटी की चप्पल देखी। इस पर उन्होंने उसे खेत में फेंकने को कहा। हमारी खोज जारी रही। इस बीच उसका शव कजरा नदी के पास मिला। बेटी काफी बुरी हालत में थी। उन्होंने आरोप लगाया कि बेटी की गला दबाकर हत्या की गई थी। पिता ने आरोपियों पर रेप का भी आरोप लगाया है।

Read More at www.asbnewsindia.com