बागपत में फैक्टरी मालिक पर फायरिंग कर लूटी कार और दो लाख रुपये, घटना से मचा हड़कंप

बागपत। जनपद के औद्योगिक क्षेत्र में चार बदमाशों ने फायरिंग कर फैक्टरी मालिक की कार और दो लाख रुपये की नकदी लूट ली। लूटपाट का विरोध करने पर फैक्टरी मालिक को पीटकर घायल कर दिया। लूटपाट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गई।

खतौली के रहने वाले मनोज कुमार ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में उनकी प्लास्टिक की सीट बनाने की फैक्टरी है। सोमवार रात करीब दस बजे वह फैक्टरी से घर जा रहा था। जैसे ही फैक्टरी से बाहर निकला तो चार बदमाशों ने हाथ देकर उनकी गाड़ी रुकवा ली।

आरोप लगाया कि बदमाशों ने तमंचा सटाकर उसे गाड़ी से बाहर निकालकर लूटपाट करने लगे। लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने तमंचे की बटों से उसकी पिटाई कर घायल कर दिया। तभी एक बदमाश ने फायरिंग कर कार और दो लाख रुपये की नकदी लूट ली। इसके बाद बदमाश उसे धक्का देकर कार लेकर भाग गए।

सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो बदमाश लूटपाट करते नजर आए। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने भी देर रात घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने घायल फैक्टरी मालिक का सीएचसी में उपचार कराया और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।

औद्योगिक क्षेत्र में फैक्टरी के बाहर ही मालिक से लूटपाट की घटना का पता चलते ही कारोबारी भयभीत हो गए। उन्होंने घटना हाेने पर आक्रोश जताया और जल्द खुलासा करने की मांग की। कारोबारियों ने पुलिस पर औद्योगिक क्षेत्र में रात में गश्त न करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में आएदिन चोरी की घटनाएं भी होती रहती है।

Read More at www.asbnewsindia.com