बता दे कि हेमा मालिनी जिस खलनायक से डरती थीं, उन्होंने अपने 60 साल के करियर में 380 फिल्मों में काम किया है और लगभग 28 साल तक बॉलीवुड फिल्मों में मेन विलने के तौर पर राज किया.
हिंदी सिनेमा का ये विलेन कोई और नहीं प्रेम चोपड़ा हैं. जी हां प्रेम चोपड़ा से बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी काफी डरती थीं. प्रेम चोपड़ा फिल्मों में हीरो बनना चाहते थे लेकिन उन्हें विलेन बनकर खूब पॉपुलैरिटी मिली थी.
हेमा मालिनी और प्रेम चोपड़ा ने फिल्म राजा जानी में एक साथ काम किया था जो वर्ष 1972 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म 1956 की अमेरिकी फिल्म अनास्तासिया पर आधारित है और इसे 1983 में तमिल में अदुथा वरिसु के नाम से बनाया गया था। मोहन सहगल द्वारा निर्देशित और एस. अली रजा द्वारा लिखित इस फिल्म में धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, प्रेमनाथ, प्रेम चोपड़ा, जॉनी वॉकर, दुर्गा खोटे, सज्जन, हेलेन और बिंदू ने अभिनय किया था.
दरअसल टीवी शो में जब हेमा मालिनी से एंकर ने पूछा कि उन्हें बॉलीवुड के किस विलेन से सबसे ज्यादा डर लगता है तो हेमा मालिनी ने प्रेम चोपड़ा का नाम लिया था.
दरअसल फिल्म राजा जानी के एक हिट गाने कितना मजा आ रहा है का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था, “हम उदयपुर में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और पूरी फिल्म में एक गाना था ‘कितना मजा आ रहा है’ बहुत खूबसूरत गाना. मैं फिल्म में धर्मेंद्र को जलाने के लिए गाने में प्रेम चोपड़ा के साथ रोमांस कर रही थे, हालांकि, प्रेम चोपड़ा इतने खुश थे कि उन्होंने वास्तव में एक हीरो की तरह बिहेव करना शुरू कर दिया था और धर्मेंद्र जी इसे देखकर बहुत चिढ़ जाते थे.” राजा जानी साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी.
हेमा ने कहा था कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें काफी घबराहट महसूस हुी थी. ये भी बताया जाता है कि हेमा मालिनी प्रेम चोपड़ा को देखते ही अपने डायलॉग तक भूल जाती थीं.
हालांकि उस समय हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी नहीं हुई थी, वे दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे. जल्द ही 1980 में इस जोड़ी ने शादी कर ली.
हेमा मालिनी धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं. दिग्गज अभिनेता की पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी जिनसे उनके चार बच्चे भी थे. वहीं धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं.
Published at : 19 Nov 2024 12:14 PM (IST)
Tags :
Hema Malini Prem Chopra
बॉलीवुड फोटो गैलरी
बॉलीवुड वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com