weekly numerology horoscope ank jyotish these mulank can face trouble or problem this week 18 to 24 november 2024 radix

Ank Jyotish: आज से नए सप्ताह की शुरुआत हो रही हैं, नया सप्ताह इन मूलांक वालों के लिए कठिन हो सकता है. जानते हैं लव, करियर, स्टूडेंट्स, बिजनेस के लिहाज से किन मूलांक वालों के लिए नया वीक मुश्किलें लेकर आ सकता है. यहां पढ़ें 18 नवंबर से 24 नवंबर का साप्ताहिक अंक ज्योतिष राशिफल.

मूलांक 1 (Mulank 1)-

मूलांक 1 वालों के लिए आज से शुरु हुआ नया सप्ताह कठिन हो सकता है. इस वीक आप लव रिलेशन को बनाए रखने में नाकाम हो सकते हैं. स्टूडेंट्स का मन पढ़ाई से भटक सकता है. जॉब करते हैं तो काम का दवाब बढ़ सकता है.
उपाय- प्रतिदिन “ॐ आदित्याय नमः” का 19 बार जाप करें.

मूलांक 2 (Mulank 2)-

मूलांक 2 वालों के लिए नया वीक शानदार साबित नहीं होगा. इस वीक आप अपने लव रिलेशन में खुशियां जाती हुई दिखाई दे सकती हैं. पढ़ाई में स्टूडेंट्स को मेहनत थोड़ी ज्यादा करनी पड़ सकती है.जॉब में गलतियां होने के कारण आपको बॉस से डांट पड़ सकती है.
उपाय- सोमवार के दिन चंद्र ग्रह की पूजा फूलों से करें.

मूलांक 5 (Mulank 5)-

मूलांक 5 वाले इस सप्ताह अपने पार्टनर की गलतियां निकाल सकते हैं. जिस वजह से आपके बीच दूरियां बढ़ सकती हैं. स्टूडेंट्स को पढ़ाई में मन लगाना होगा. वर्कप्लेस पर जो भी काम कर रहे हैं, उसे पूरी मेहनत और लगन के साथ करें. हाथ से करोई अच्छा अवसर निकल सकता है. हेल्थ का ख्याल इस वीक आपको रखना होगा.
उपाय- प्रतिदिन “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” का 41 बार जाप करें.

मूलांक 7 (Mulank 7)-

मूलांक 7 वालों का मन पढ़ाई से इस वीक भटक सकता है. लव रिलेशन में पार्टनर से साथ दूरी बढ़ सकती है. रिश्ते में किसी कारण दिक्कतें भी आ सकती हैं. जॉब करने वालों का मन इस वीक काम में कम लगेगा और उदास हो सकते हैं. इस वीक हेल्थ का ख्याल रखें.
उपाय- प्रतिदिन “ॐ गणेशाय नमः” का 43 बार जाप करें.

मूलांक 8 (Mulank 8)-

मूलांक 8 वालों के लिए यह वीक कठिन रहेगा. इस वीक जॉब करने वालों पर काम का दवाब रहेगा. बिजनेस करते हैं तो सावधान रहें, किसी प्रकार की हानि हो सकती है. हेल्थ के लिहाज से दिक्कतें हो सकती है. स्टूडेंट्स को मेहनत ज्यादा करनी पड़ सकती है.
उपाय- प्रतिदिन “ॐ वायुपुत्राय नमः” का 11 बार जाप करें.

Weekly horoscope: साप्ताहिक राशिफल में आपके लिए है विशेष, मेष,तुला, कुंभ सहित जानें सभी राशियों का हाल

Read More at www.abplive.com