Vivah Panchami 2024 Date Time Shri ram sita ji vivah muhurat puja significance

Vivah Panchami 2024: मार्गशीर्ष यानी अगहन मास के शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि को भगवान राम और माता सीता का विवाह हुआ था. यही वजह है कि इस दिन को लोग विवाह पंचमी के रूप में मनाते हैं. हिंदू धर्म में इसकी विशेष महत्ता है. इस दिन किए गए धार्मिक कार्य, राम-सीता का विवाह अनुष्ठान वैवाहिक जीवन के तमाम कष्टों का नाश करता है. विवाह पंचमी 2024 में कब है, नोट कर लें डेट, पूजा मुहूर्त.

विवाह पंचमी 2024 डेट (Vivah Panchami 2024 date)

विवाह पंचमी 6 दिसंबर 2024 को है. इस दिन भगवान राम और माता सीता जी की विवाह वर्षगांठ मनाई जाएगी. मनचाहा जीवनसाथी और सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद पाने के लिए इस दिन राम और सीता जी की विशेष पूजा करनी चाहिए.

विवाह पंचमी 2024 मुहूर्त (Vivah Panchami 2024 Muhurat)

मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 5 दिसंबर 2024 को प्रात: 12 बजकर 49 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 6 दिसंबर 2024 को प्रात: 12 बजकर 07 मिनट पर समाप्त होगा.

  • सुबह 07.00 – सुबह 10.54
  • शाम का मुहूर्त – शाम 06.06 – शाम 05.24

विवाह पंचमी का धार्मिक महत्व (Vivah Panchami Significance)

हिंदू धार्मिक मान्यता के अनुसार विवाह पंचमी के दिन न सिर्फ भगवान श्री राम और सीता का विवाह हुआ था बल्कि इसी दिन गोस्वामी श्री तुलसी दास जी ने रामायण का अवधी संस्करण पूरा किया था. मान्यता है कि विवाह पंचमी के दिन भगवान श्री राम और माता जानकी की पूजा और तुलसीदास जी रचित श्री रामचरितमानस की सिद्ध चौपाइयों का जाप करने पर साधक को मनचाहे फल की प्राप्ति होती है.

विवाह पंचमी पूजा विधि (Vivah Panchami Puja Vidhi)

  • विवाह पंचमी पूजा के लिए सुबह जल्दी उठकर स्नान करके नए कपड़े पहनकर पूजा की चौकी तैयार करें.
  • चौकी पर एक कपड़ा बिछाकर पूजा सामग्री रखें
  • राम और सीता की मूर्तियां स्थापित कर उन्हें दूल्हे और दुल्हन की तरह तैयार करें.
  • फल, फूल व अन्य पूजा सामग्री के साथ दोनों देवताओं की पूजा आराधना करें. मान्यता है इससे विवाह में विलंब नहीं होता.

Vrishchik Sankranti 2024: वृश्चिक संक्रांति कब ? सूर्य के मंगल की राशि में जाने से चमकेगी इन राशियों की किस्मत

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com