Kartik Purnima 2024 snan shubh muhurat know according to hindu panchang and significance

Kartik Purnima 2024: कार्तिक मास हिंदू माह का 8वां महीना है. इस माह में पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि को कार्तिक पूर्णिमा के नाम से जानते हैं. पूर्णिमा का पर्व हिंदू धर्म में बहुत महत्व रखता है. हर माह में एक पूर्णिमा तिथि पड़ती है. लेकिन कार्तिक माह में पड़ने वाली पूर्णिमा पर स्नान और दान का विशेष महत्व है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने का विधान है. उसके बाद दान देते हैं. इस दिन गंगा स्नान करने से अक्षय पुण्य मिलता है और व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिलती है.

कार्तिक पूर्णिमा 2024 तिथि (Kartik Purnima 2024 Tithi)

  • पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 15 नवंबर 2024 को सुबह 6.19 मिनट पर लग जाएगी
  • पूर्णिमा तिथि का अंत 16 नवंबर रो सुबह 2.58 मिनट पर होगा.

कार्तिक पूर्णिमा 2024 स्नान -दान मुहूर्त (Kartik Purnima 2024 Snan Daan Muhurat)

  • स्नान-दान का मुहूर्त सुबह 04.45 मिनट से लेकर सुबह 5.51 मिनट तक रहेगा.
  • पूर्णिमा के व्रत के दिन चन्द्रोदय – शाम 5.51 मिनट पर

कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान (Kartik Purnima Snan)

इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान और शुभ मुहूर्त में स्नान करने का लाभ होता है.इस समय में स्नान के बाद अपने सामर्थ के अनुसार चीजों का दान करें.  गंगा स्नान के लिए अगर आप किसी पवित्र नदी पर नहीं जा पा रहे तो घर पर ही पानी में गंगा जल डाल कर स्नान करें.

कार्तिक पूर्णिमा दान (Kartik Purnima Daan)

इस दिन दान में आप फल, अन्न, जरुरी सामान, वस्त्र आदि दान दे सकते हैं. इस दिन सफेद चीजों का दान अत्यंत शुभ और लाभकारी माना जाता है. मान्यता है दूध, चीनी, चांदी का दान शुभ होता है.

Kartik Purnima 2024: कार्तिक पूर्णिमा पर कर लें ये 4 उपाय, पैसों की तंगी होगी दूर

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com