
आज चार दिवसीय छठ पर्व का तीसरा दिन है. इस दिन अस्ताचलगामी सूर्य यानी डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा है. साथ ही इस दिन देवी षष्ठी की भी पूजा होगी. इसलिए इस दिन को सूर्य षष्ठी के नाम से भी जाना जाता है.

आज गुरुवार 7 नवंबर 2024 को संध्या अर्घ्य पर कई शुभ योग का निर्माण हो रहा है, जिससे कि छठ का तीसरा दिन और भी महत्वपूर्ण हो जाता है. आइये जानते हैं आज छठ के तीसरे दिन बनने वाले शुभ योगों के बारे में.

7 नवंबर को संध्या अर्घ्य के दिन शुक्र का धनु राशि में गोचर होगा. वहीं गुरु पहले से ही इस राशि में है, जिससे कि शुक्र गुरु परिवर्तन योग बनेगा. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार आज के दिन रवि योग भी रहेगा.

रवि योग का निर्माण सुबह 11:47 से होगा जोकि पूरे दिन रहेगा. सूर्य उपासना के लिए रवि योग को इसलिए भी शुभ माना जाता है, क्योंकि इस योग में सूर्य का सबसे अधिक प्रभाव होता है. इस योग में सूर्य देव की उपासना करने से हर तरह के दोष दूर हो जाते हैं.

कार्तिक शुक्ल की षष्ठी यानी संध्या अर्घ्य पर रवि योग के साथ ही धृति योग, पूर्वाषाढा नक्षत्र,कौलव करण, दक्षिण का दिशाशूल और धनु राशि का चंद्रमा है.

छठ पूजा के तीसरे दिन संध्या अर्घ्य के लिए शाम 5 बजकर 32 मिनट का समय शुभ रहेगा. इस शुभ योगों में छठी मैया की पूजा करना और डूबते सूर्य को अर्घ्य देना शुभ रहेगा.
Published at : 07 Nov 2024 04:50 AM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com