Happy Dhanteras 2024 Wishes Messages Images Quotes Greetings Facebook WhatsApp Dhantrayodashi

Happy Dhanteras 2024 Wishes: इस साल धन का त्योहार धनतेरस 29 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा. इस दिन खरीदारी करने से धन-धान्य में बढ़ोतरी होती है. धनतेरस पर भगवान धनवंतरि और कुबेर देवता की पूजा की जाएगी. धनतेरस से दिवाली के 5 दिन का त्योहर शुरू होता है.

मान्यता है कि इस दिन भगवान धनवंतरि समुद्र से अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे. जो लोग इस दिन धनवंतरि देव की पूजा करता है उसका जीवन धन-वैभव से भर जाता है. वहीं धनतेरस पर यमराज के नाम दीपक जलाया जाता है, इससे अकाल मृत्यु का भय दूर होता है. धनतेरस पर अपनों को ये शुभकामनाएं भेजकर बधाई दें.

धनतेरस के अवसर पर, 
भगवान धन्वंतरि आपके जीवन के
प्रत्येक दिन को आरोग्य, उज्ज्वल और धन्य करें. 
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं.

Happy Dhanteras 2024 Wishes: धनतेरस पर अपनों को भेजें ये शानदार मैसेज और दें शुभकामनाएं

देवी महालक्ष्मी और कुबेर देव आप पर अपनी कृपा बरसाएं.
आपको और आपके परिवार को धनतेरस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
Happy Dhanteras 2024 Wishes: धनतेरस पर अपनों को भेजें ये शानदार मैसेज और दें शुभकामनाएं

धन की ज्योति का प्रकाश,
पुलकित हो धरती, जगमग आकाश,
प्रार्थना है आप के लिए ख़ास, धनतेरस के शुभ दिन,
पूरी हो आपकी हर आस.

Happy Dhanteras 2024 Wishes: धनतेरस पर अपनों को भेजें ये शानदार मैसेज और दें शुभकामनाएं

दिनों-दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार
शुभ हो धनतेरस का त्योहार
Happy Dhanteras 2024 Wishes: धनतेरस पर अपनों को भेजें ये शानदार मैसेज और दें शुभकामनाएं

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो
Happy Dhanteras 2024 Wishes: धनतेरस पर अपनों को भेजें ये शानदार मैसेज और दें शुभकामनाएं

आपके घर में धन की बरसात हो
लक्ष्मी क वास हो
संकटों का नाश हो
शान्ति का वास हो
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Dhanteras 2024 Wishes: धनतेरस पर अपनों को भेजें ये शानदार मैसेज और दें शुभकामनाएं


Happy Dhanteras 2024 Wishes: धनतेरस पर अपनों को भेजें ये शानदार मैसेज और दें शुभकामनाएं

सपनों को नई उड़ान मिले, हर इच्छा परवान चढ़े
इस धनतेरस आपकी, सुख और समृद्धि बढ़े।।

Dhanteras 2024: धनतेरस का यमराज से क्या है कनेक्श्न, क्यों यम के नाम दीप जालते हैं ? जानें महत्व

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com