Tarot Rashifal 23 October 2024: टैरो कार्ड से भी दैनिक जीवन में होनी वाली अच्छी बुरी घटनाओं के बारे में पता लगाया जा सकता है. बुधवार, 23 अक्टूबर 2024 का दिन बिजनेस, करियर, शिक्षा, लव लाइफ और जॉब आदि को लेकर कैसा रहने वाला है, आइए जानते हैं सभी राशियों का टैरो राशिफल-
मेष टैरो राशिफल (Aries Tarot Horoscope)-
टैरो कार्ड्स के अनुसार, सफलता मिलने के बाद भी आप खुद को और बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे. किसी व्यक्ति के लिए आकर्षण महसूस होने के बाद भी आप अपनी भावनाओं को उनके सामने प्रकट नहीं कर पाएंगे.
वृषभ टैरो राशिफल (Tauras Tarot Horoscope)-
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि काम की जगह बढ़ती हुई प्रतिस्पर्धा की वजह से खुद पर दबाव बिल्कुल न बनने दें. आपको आपकी मेहनत का फल मिलने वाला है. लव रिलेशनशिप से संबंधित उलझनें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं.
मिथुन टैरो राशिफल (Gemini Tarot Horoscope)-
टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार व्यापार क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को पार्टनरशिप से संबंधित अवसर मिलेंगे. परिवार और पार्टनर के बीच हो रहे विवादों को दूर कर पाना मुश्किल हो सकता है. सिर में भारीपन और आंखों से संबंधित समस्या महसूस होगी.
कर्क टैरो राशिफल (Cancer Tarot Horoscope)-
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि काम की जगह आपकी तारीफ हो सकती है; ये केवल प्रयास है, प्रगति नहीं, इस बात का ध्यान रखना होगा. रिलेशनशिप से संबंधित निर्णय लेते समय हर एक बात का सोच-विचार करके आगे बढ़ें.
सिंह टैरो राशिफल (Leo Tarot Horoscope)-
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि उच्च शिक्षा के लिए प्रयत्न बढ़ाने की आवश्यकता है. पैसों की वजह से एडमिशन से संबंधित बातों में थोड़ी रुकावट हो सकती है. परिवार के खिलाफ जाकर विवाह से संबंधित निर्णय से लेने से पहले पार्टनर की परख ठीक से करें.
कन्या टैरो राशिफल (Virgo Tarot Horoscope)-
टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि करियर या काम से संबंधित अवसर का चुनाव करते समय, आपकी दुविधा बढ़ सकती है. अपनी हर एक मानसिक तकलीफ के लिए पार्टनर को दोषी ठहराना गलत होगा. खानपान में बदलाव करने की आवश्यकता है.
तुला टैरो राशिफल (Libra Tarot Horoscope)-
टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार स्टॉक मार्केट क्षेत्र से जुड़े लोगों को अनेक प्रकार की चिंता महसूस हो सकती है. आपसी विवादों की चर्चा दूसरों के साथ न करें, वरना गलतफहमी बढ़ेगी. अपनी सेहत से संबंधित चिंता बार-बार महसूस होती रहेगी.
वृश्चिक टैरो राशिफल (Scorpio Tarot Horoscope)-
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि काम से संबंधित लोगों पर बढ़ रही निर्भरता नुकसान का कारण बन सकती है. पार्टनर के साथ हो रहे विवाद के समय शब्दों का उपयोग सोच-समझकर करें. हाई बीपी की समस्या बढ़ने की आशंका है.
धनु टैरो राशिफल (Sagittarius Tarot Horoscope)-
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मार्केटिंग से जुड़े लोगों का काम लाभ की ओर बढ़ता हुआ नजर आएगा. पार्टनर को दिए गए वचन का पूरा पालन करने की कोशिश करें. जीवन शैली में आ रहे बदलाव के कारण वजन बढ़ता हुआ नजर आएगा.
मकर टैरो राशिफल (Capricorn Tarot Horoscope)-
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि किसी एक स्रोत के जरिए आर्थिक लाभ मिल सकता है. पार्टनर के साथ पिकनिक या यात्रा का प्लान अचानक से बन सकता है. दिन की शुरुआत में सेहत में उतार-चढ़ाव नजर आएगा, लेकिन किसी भी प्रकार की बड़ी तकलीफ नहीं होगी.
कुंभ टैरो राशिफल (Aquarius Tarot Horoscope)-
टैरो कार्ड्स की गणना के अनुसार अपने काम से जुड़ा महत्वपूर्ण निर्णय लेना आपके लिए संभव होगा. पार्टनर के सामने हर बार जिद करना सही नहीं है, विवाद हो सकते हैं. बढ़ते वजन की वजह से हार्मोनल इंबैलेंस होने की आशंका बन रही है.
मीन टैरो राशिफल (Pisces Tarot Horoscope)-
टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि अपने काम में पारंगत होने की वजह से काम का विस्तार कर पाना आसान होगा. काम के विस्तार के साथ अपने ज्ञान का विस्तार करने के लिए प्रयत्न करते रहें. पार्टनर्स एक-दूसरे के अलग-अलग विचारों को जानकर एक-दूसरे को समझने की कोशिश करेंगे.
Shani Margi 2024: शनि मार्गी होते ही किन राशियों की बढ़ा देंगे मुश्किलें
Read More at www.abplive.com