Guru Pushya Nakshatra 2024: शुभ कार्य जैसे मुंडन, गृह प्रवेश, नए व्यापार की शुरुआत, निवेश, वाहन, सोना, संपत्ति, या किसी विशेष योजना के लिए पुष्य नक्षत्र को बहुत अनुकूल माना जाता है. पुष्य नक्षत्र हर महीने आता है लेकिन गुरुवार के दिन जब पुष्य नक्षत्र का संयोग बनता है तो उसे गुरु पुष्य नक्षत्र या गुरु पुष्य योग कहते हैं. आइए जानें अक्टूबर 2024 में दिवाली (Diwali) से पहले गुरु पुष्य नक्षत्र कब है.
गुरु पुष्य नक्षत्र अक्टूबर 2024 में कब ? (Guru Pushya Nakshatra 2024 Date)
धनतेरस और दिवाली से पहले गुरु पुष्य नक्षत्र 24 अक्टूबर 2024 को है. इस दिन अहोई अष्टमी का व्रत भी रखा जाएगा. गुरु पुष्य नक्षत्र में खरीदी गई वस्तु लंबे समय तक उपयोगी रहती है.
2024 का आखिरी गुरु पुष्य नक्षत्र मुहूर्त (Guru Pushya Nakshatra 2024 Muhurat)
इस साल का आखिरी गुरु पुष्य नक्षत्र 24 अक्टूबर 2024 को सुबह 06.15 मिनट से शुरू होगा और इसकी समाप्ति 25 अक्टूबर 2024 को सुबह 7.40 मिनट पर होगी. ऐसे में 24 अक्टूबर का पूरा दिन खरीदारी के लिए श्रेष्ठ है.
- सोना और वाहन खरीदने का मुहूर्त – सुबह 11.43 से दोपहर 12.28
- लाभ का चौघड़िया – दोपहर 12.05 – दोपहर 1.29
- शुभ का चौघड़िया – शाम 04.18 – शाम 5.42
गुरु पुष्य नक्षत्र है समृद्धिदायक (Guru Pushya Nakshatra significance)
गुरु ग्रह और पुष्य नक्षत्र, धन, समृद्धि और ज्ञान के प्रतीक माने जाते हैं इस वजह से दोनों के संयोग से बनने वाला यह योग बेहद शुभकारी होता है. ये दुर्लभ माना गया है. इस पर मां लक्ष्मी, शनि देव और भाग्य के कारक बृहस्पति की कृपा रहती है. यही वजह है कि गुरु पुष्य नक्षत्र में किए गए कार्य फलदायी और समृद्धि प्रदान करने वाले होते हैं.
पुष्य नक्षत्र में कौन सी वस्तु खरीदें (Guru Pushya Nakshatra Shopping)
- इस नक्षत्र के देवता बृहस्पति हैं, जिनका मुख्य तत्व सोना है. ऐसे में गुरु पुष्य योग में सोना खरीदना शुभ होता है. लक्ष्मी जी का आशीर्वाद मिलता है.
- पुष्य नक्षत्र पर शनि के प्रभाव के कारण लोहा भी महत्वपूर्ण है.
- चंद्र के प्रभाव से चांदी की खरीदारी भी शुभ मानी जाती है
- गुरु पुष्य नक्षत्र में भूमि, जमीन, घर, भवन, गाड़ी खरीदना शुभ होता है.
- इस दिन दुकान में दक्षिणावर्ती शंख की स्थापना करने से धन आगमन होता है.
- बच्चों का विद्यारंभ संस्कार करने के लिए गुरु पुष्य नक्षत्र का दिन श्रेष्ठ है.
Kartik Amavasya 2024: कार्तिक अमावस्या कब ? स्नान-दीपदान के अलावा लक्ष्मी पूजा का विशेष महत्व, जानें डेट, मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com