गंदे पर्दों को धोने में लगाना पड़ता है एड़ी-चोटी का जोर? इन तरीकों से बिना धोए हो जाएंगे चकाचक साफ

How to clean drapes or curtains?- India TV Hindi

Image Source : PEXELS
How to clean drapes or curtains?

दीवाली का महीना आते ही लोग अपने-अपने घर की सफाई करने में जुट जाते हैं। घर के साफ-सफाई अभियान को पूरा करने के लिए काफी ज्यादा मेहनत लगती है। घर के पायदान, चादर और पर्दे में जमा धूल-मिट्टी को साफ करना बिल्कुल भी आसान काम नहीं है। हालांकि, कुछ हैक्स को फॉलो कर आप पर्दे साफ करने के काम को थोड़ा आसान बना सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप पर्दों को बिना धोए किस तरीके से साफ कर सकते हैं?

पर्दों में जमा धूल हटाएं

अगर आप भी पर्दों को धोने के झंझट से बचना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको पर्दों पर जमा धूल को हटाना होगा। पर्दों पर जमा हो चुकी धूल की मोटी परत को हटाने के लिए आपको इन्हें नीचे उतारकर अच्छी तरह से झटकना है। अगर आप चाहें तो किसी डंडे की मदद से भी पर्दों की धूल को निकाल सकते हैं। अब आप पर्दों को ठीक से फैला लीजिए। इसके बाद आप वैक्यूम क्लीनर की मदद से आसानी से पर्दों को चकाचक साफ कर सकते हैं।

असरदार साबित होगी धूप

अगर आपके पास पर्दे साफ करने के लिए बिल्कुल भी समय नहीं बच पाया है, तो ऐसी परिस्थिति में धूप काफी ज्यादा असरदार साबित हो सकती है। अगर आप गंदे पर्दों को 3 से 4 घंटे की धूप में सुखाएंगे, तो आपके गंदे पर्दे काफी हद तक साफ हो सकते हैं। दरअसल, धूप पर्दों के बैक्टीरिया को खत्म करने के साथ-साथ पर्दों से आने वाली स्मेल को दूर करने में भी कारगर साबित हो सकती है।

कर सकते हैं स्टीम क्लीनिंग

बिना धोए पर्दों की धूल-मिट्टी को साफ करने के लिए आप स्टीम क्लीनिंग भी कर सकते हैं। वैक्यूम क्लीनर से पर्दे की जितनी धूल-मिट्टी को निकाला जा सकता है, उतनी धूल-मिट्टी को हटा दीजिए। अब आप स्टीम क्लीन कर पर्दे साफ कर सकते हैं। वहीं, अगर आप पर्दे पर लगे किसी भी दाग-धब्बे की छुट्टी करना चाहते हैं, तो आपको स्टीमर में वाइट विनेगर डालना है। जब आप पर्दे पर लगे दाग के ऊपर स्टीम क्लीन करेंगे, तब आपके पर्दे पर लगे दाग हल्के पड़ने लगेंगे।

 

Latest Lifestyle News

Read More at www.indiatv.in