
मेष राशि (Aries)- मेष राशि वालों की आज किसी से नोक-झोंक हो सकती है. बिजनेस में आ रही दिक्कतों में परिवार या घर के बड़ों की सलाह लें. लोग वर्कप्लेस पर आपके काम को पसंद करेंगे. सोशल वेल पर आ रही दिक्कतों को दूर करते हुए आप आगे बढ़ेंगे. लव पार्टनर के साथ शॉपिंग पर जा सकते हैं.

वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ राशि वालों की आज सोशल लाइफ अच्छी रहेगी. बिजनेस में अपनी वाणी मधुर रखें. सोशल लेवल पर रुके हुए काम आज पूरे होंगे.वीकएंड पर फैमली के साथ टाइम शेयर कर सकते हैं. लव और लाइफ पार्टनर के साथ पुरानी यादें ताजा करके अपनी बॉडिंग को बेहतर बनाएंगे.

मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि वालों के अनसुलझे मामलों में दिक्कत आ सकती है. बिजनेस में लापरवाही करने से बचें. वर्कप्लेस पर काम का लोड अधिक हो सकता है.फैमिली में किसी खास से कुछ मनमुटाव हो सकता है जिससे आपका विकेंड खराब हो सकता हैं.लव और लाइफ पार्टनर के इमोशन को न समझने से विवाद हो सकता है.

कर्क राशि (Cancer)- कर्क राशि वाले आज बिजनेस पार्टनर के साथ बिजनेस के विस्तार की प्लैनिंग कर सकते हैं,बिजनेस में अचानक से पुराना धन प्राप्त हो सकता है.वर्कस्पेस पर हाथ लगे हुए सुनहरे मौकों का भरपूर फायदा उठाएंगे.

सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि वालों को कर्ज से छुटकारा मिलेगा. वर्कप्लेस पर आपको अपने काम में लोगों का स्पोर्ट मिलेगा. आज आपके खर्चे जरुरत से ज्यादा हो सकते हैं. वीकएंड पर हेल्थ को लेकर एलर्ट रहें.फैमिली में किसी कार्य को लेकर आप पर प्रेशर बनाया जा सकता है, जो आपके भविष्य के लिए होगा.

कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि वालों को आज संतान सुख प्राप्त होगा. बिजनेस में काम की क्वालिटी पर ध्यान दे. वर्क प्रेशर के चलते जॉब चेंज करने का मन बना सकते हैं. लव लाइफ में किसी प्रकार की गलतफहमी दूर हो सकती है. करियर में आ रही बाधाओं को दूर करने में बड़ों से सलाह लें.

तुला राशि (Libra)- तुला राशि वालों के सुख सुविधा में कमी आएगी. बिजनेस में क्रोध से दूर रहें. वर्कप्लेस पर गलती ना होने दें. आपको किसी बात के लिए नोटिस मिल सकता है. हेल्थ के मामले में सर्तक रहें. फैमली में अपने गुस्से पर कंट्रोल रखें.

वृश्चिक राशि (Scorpio)- वृश्चिक राशि वाले आज छोटे भाई की कंपनी पर नजर रखें. बिजनेस को बेहतर बनाने पर विचार कर सकते हैं. बिजनेस में फैमली का सपोर्ट मिलेगा. फेस्टिव में आपको इनकम बढ़ाने के चांस मिलेंगे. लव पार्टनर से विवाद हो सकता है.

धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि वालों को आज काम करने के लिए बेहतर टीम की जरुरत पड़ेगी. वर्कप्लेस पर आप पॉजिटिव एनर्जी के साथ कार्य में लगे रहेंगे. सोशल लेवल पर किसी भी कार्य को करने से पहले उसके बारे पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के बाद ही उसे करें. पैरों में दर्द रह सकता है.

मकर राशि (Capricorn)- वर्कस्पेस पर कुछ बड़े चेंज हो सकते हैं जो आपके लिए बेहतर साबित होंगे. जिन लोगों के हाथ में नौकरी नहीं है, वह अपने संपर्कों को एक्टिव रखें जल्दी ही आपको अच्छी नौकरी मिलने की संभावना है. लव और शादीशुदा लाइफ में घरेलू कार्यों में व्यस्त रहेंगे.

कुंभ राशि (Aquarius)- कुंभ राशि वाले आज खर्चों से सावधान रहें. आज बिजनेस में आज आपका पैसा अटक सकता है. बिजनेस में आज कोई बड़ी डील ना करें.छोटे भाई-बहन के स्वास्थ्य को लेकर एलर्ट रहें, स्वास्थ्य से जुड़ी कोई परेशानी उभर सकती है.अपनों पर बेवजह का क्रोध करने से बचें, फैमिली में गलतफहमी का शिकार हो सकते है.

मीन राशि (Pisces)- मीन राशि वालों को आज गुड न्यूज मिल सकती है. पार्टनरशिप बिजनेस में बिना कागज पढ़ें किसी पेपर पर साइन ना करें. सोशल लेवल पर आपको राजनीति हेल्प मिलेगी.आपको मन पर काबू रखना होगा. यह मनोरंजन के प्रति भाग सकता है, जिस कारण पढाई में कुछ रुकावटों का समाना करना पड़ेगा.
Published at : 12 Oct 2024 06:30 AM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com