भाषा से पहचानिए असली सन्त-महन्त, साधु वेष में घूमते जग में धूर्त अनन्त : अखिलेश यादव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति का सियासी पारा इन दिनों बढ़ा हुआ है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक बार फिर सीएम योगी पर बड़ा हमला बोला है। एक दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि, सन्यासी क्रोध नहीं करता है। जबसे भाजपा लोकसभा चुनाव हारी है तबसे उनका संतुलन कुछ गड़बड़ा गया है।

पढ़ें :- श्री राधाकृष्ण जी महाराज मंदिर की जमीन को फर्जी दस्तावेजों के जरिए शोभिक गोयल ने खरीदा, ​CM से लेकर DM तक हुई शिकायत

अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर सीएम योगी पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा कि, भाषा से पहचानिए असली सन्त-महन्त, साधु वेष में घूमते जग में धूर्त अनन्त…

पढ़ें :- UP News : दुष्कर्म मामले में जेल की सजा काट रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की जमानत याचिका खारिज

दरअसल, गुरुवार को अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमने या समाजवादियों ने कभी संतो, महंतों, साधुओं के बारे में कभी कुछ नहीं कहा। अगर मुख्यमंत्री जी अपने ऊपर लेते हैं तो हम उन्हें मठाधीश मुख्यमंत्री कहेंगे।

सीएम योगी ने किया था पलटवार
बता दें कि, बीते दिनों गाजियाबाद पहुंचे सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा था। उन्होंने अखिलेश यादव के माफिया और मठाधीश वाले बयान पर पलटवार किया। सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी वाले दुर्दांत माफिया और अपराधियों के सामने नाक रगड़ते थे। ये अपने संस्कार के अनुरूप धर्माचार्यों को माफिया बोलते हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि औरंगजेब की आत्मा सचमुच इनके अंदर घुस चुकी है।

Read More at hindi.pardaphash.com