अमेरिका के ओहायो राज्य में एक ऐसी अजीबोगरीब घटना हुई, जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपनी सोसाइटी के बाहर बीच सड़क पर बिल्ली को मारकर खा रही है.
हैरान हो गए ना आप… जी हां! एक महिला बीच सड़क पर बिल्ली मर कर खा रही होती है और इसी बीच वहां पुलिस आ जाती है. पुलिस महिला से पूछती है कि तुमने बिल्ली को क्यों खाया? इस वीडियो में महिला नशे में दिख रही है. पुलिस ने आसपास के पड़ोसियों से पूछा क्या आप लोगों ने इसे देखा?
बताया जा रहा है कि महिला हैथियन की शरणार्थी है. वहीं इस इलाके में ऐसे और भी मामले सामने आए हैं, जहां लोग अपने पालतू जानवरों को मार कर खा रहे हैं. यह भी बता दें कि इस वीडियो को एलन मस्क ने भी शेयर किया है.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो मंगलवार को पोस्ट किया गया, जिसके बाद हड़कंप मच गया. दावे यह भी किए जा रहे हैं कि अवैध हैतियन शरणार्थी बिल्लियों और बत्तखों के साथ-साथ दूसरे पालतू जानवरों को भी खा जा रहे हैं.
ओहायो कै सीनेटर जेडी वेंस ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. इसी के साथ-साथ एलन मस्क ने भी पोस्ट करते हुए लिखा, “जाहिर है लोगों की पालतू बिल्लियों को खाया जा रहा हैं. ओहायो के सीनेटर ने पहले भी हैतियन अवैध अप्रवासियों का मुद्दा उठाया था. इस मामले को लेकर सीनेटर ने कहा कि इस मामले की रिपोर्ट देखकर यह पता चलता है कि लोगों के पालतू जानवरों का किडनैप किया जा रहा है और उसके बाद उन्हें खा लिया जा रहा है. इन लोगों को हमारे देश में होना ही नहीं चाहिए.
वीडियो में जो महिला बिल्ली मारकर खा रही है उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 27 साल की अलेक्सिस टेलीया फेरेल पर जानवरों को घायल कर उनपर अत्याचार करने का आरोप लगाया गया है.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया की महिला नशे में धुत थी और बिल्ली को खाने से पहले उसने पहले उसके सिर को पत्थर से कुचला था. वहीं पुलिस के पास इस बात की खबर नहीं थी कि वह महिला अवैध रूप से वहां रह रही है.
डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच आज 10 सितंबर को डिबेट होने वाला है. इसके पहले जानवरों को मारकर खाने वाले कई वीडियो वायरल हुए. एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति बतख के पर को पकड़ कर सड़क से ले जा रहा था. डोनाल्ड ट्रंप ने इन मुद्दों को पॉलिटिकल महत्वपूर्ण मुद्दा बताया है.
Published at : 10 Sep 2024 02:02 PM (IST)
विश्व फोटो गैलरी
विश्व वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com