Karwa Chauth 2024: पति की लंबी आयु के लिए रखा जाने वाला करवा चौथ का व्रत साल 2024 में अक्टूबर के महीने में पड़ेगा. इस व्रत निर्जला रखा जाता है और रात के समय चांद को अर्घ्य देकर व्रत का पारण किया जाता है.
करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. इस दिन विवाहित महिलाएं पति की दीर्घ आयु के लिए करवा चौथ का व्रत और इसकी रस्मों को पूरी निष्ठा से करती हैं. इस खास व्रत पर भगवान शिव, माता पार्वती और कार्तिकेय के साथ-साथ भगवान गणेश की पूजा करती हैं और अपने व्रत को चन्द्रमा के दर्शन और उनको अर्घ्य अर्पण करने के बाद ही तोड़ती हैं.
करवा चौथ का व्रत कठोर व्रतों में से एक है. जिसमें महिलाएं सूर्योदय से पहले जल ग्रहण करती हैं और रात में चंद्रमा के दर्शन के बाद कुछ ग्रहण करती हैं या व्रत का पारण करती हैं. जानते हैं साल 2024 में करवाचौथ का व्रत किस दिन रखा जाएगा.
करवाचौथ 2024 तिथि (Karwa Chauth 2024 Tithi)
- इस दिन चतुर्थी तिथि- 20 अक्टूबर 2024 को सुबह 6.46 मिनट पर लग जाएगी.
- जो अगले दिन 21 अक्टूबर 2024 को सुबह 4.16 मिनट कर रहेगी.
- इस लिहाज से करवाचौथ का व्रत 20 अक्टूबर 2024, रविवार के दिन रखा जाएगा.
करवा चौथ 2024 पूजा मुहूर्त (Karwa Chauth 2024 Puja Muhurat)
करवा चौथ के दिन पूजा का मुहूर्त शाम 5.46 मिनट से लेकर 7.02 मिनट तक रहेगा.
करवा चौथ 2024 व्रत का कुल समय (Karwa Chauth 2024 Vrat Time)
करवा चौथ व्रत समय – सुबह 06.25 मिनट से लेकर शाम 7.54 मिनट तक रहेगा. इस लिहाज से व्रत की कुल अवधि 13 घंटे और 29 मिनट रहेगी.
करवा चौथ 2024 चन्द्रोदय का समय (Karwa Chauth 2024 Moon Rise Time)
करवा चौथ के दिन चंद्रउदय का समय रहेगा शाम 7.54 मिनट. इसके बाद आप चंद्रदर्शन कर अपने व्रत का पारण कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Pitru Paksha 2024: पितृ पक्ष के पहले दिन चंद्र और अंतिम दिन सूर्य ग्रहण का साया, क्या श्राद्ध या पिंडदान पर पड़ेगा असर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com