Infinix Zero 40 4G, Zero 40 5G Launched Price starts 1199 MYR 50MP front camera battery features

Infinix Zero 40 4G, Zero 40 5G Launched : इनफ‍िनिक्‍स ने दो नए स्‍मार्टफोन Infinix Zero 40 4G, Zero 40 5G को लॉन्‍च कर दिया है। दोनों डिवाइसेज मलयेशिया में लाई गई हैं। इन फोन्‍स की सबसे बड़ी खूबियों में शामिल है GoPro मोड। इसकी मदद से स्‍मार्टफोन्‍स को GoPro कैमरा से कनेक्‍ट किया जा सकता है और फ‍िर फोन को व्‍यूफाइंडर के रूप में इस्‍तेमाल किया जा सकता है। दोनों फोन्‍स में GoPro Quik ऐप इंस्‍टॉल आता है। इसकी मदद से कंटेंट को रियल टाइम प्रिव्‍यू और एडिट करने में मदद मिलेगी। 
 

Infinix Zero 40 4G, Infinix Zero 40 5G Price in india 

Infinix Zero 40 4G के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 1199 MYR (लगभग 23,286 रुपये) है। Infinix Zero 40 5G के दाम मलयेशिया में 1,699 MYR (लगभग 32,997 रुपये) तय किए गए हैं। Infinix Zero 40 4G को मिस्‍टी एक्‍वा, ब्‍लॉसम ग्‍लो और रॉक ब्‍लैक कलर्स में लिया जा सकेगा। Infinix Zero 40 5G उपलब्‍ध होगा वॉयलेट गार्डन, मूविंग टाइटेनियम और रॉक ब्‍लैक कलर्स में। दोनों फोन 8 सितंबर से सेल के लिए आएंगे। 
 

Infinix Zero 40 4G, Zero 40 5G specifications, features

दोनों इनफ‍िनिक्‍स स्‍मार्टफोन में 6.74 इंच का कर्व्‍ड ऐज एमोलेड डिस्‍प्‍ले दिया गया है। यह FHD+ रेजॉलूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्‍प्‍ले में 1300 निट्स की पीक ब्राइटनैस मिलती है। गोरिल्‍ला ग्‍लास 5 के प्रोटेक्‍शन से इन डिवाइसेज को पैक किया गया है और इन-स्‍क्रीन फ‍िंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा है।  

Infinix Zero 40 4G और Zero 40 5G फोन में 50 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा मिलता है। वह एक सैमसंग सेंसर है। दोनों फोन्‍स में 108 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा दिया गया है, जोकि ऑप्टिकल इमेज स्‍टैबलाइजेशन को सपोर्ट करता है। इसमें 50 मेगापिक्‍सल का अल्‍ट्रा-वाइड लेंस है और 2 एमपी का डेप्‍थ सेंसर भी दिया गया है। 

अहम बदलाव चिपसेट से जुड़ा है। Infinix Zero 40 4G यानी 4जी डिवाइस में मीडियाटेक हीलियो G100 प्रोसेस लगा है। 5G वेरिएंट यानी Zero 40 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर लगाया गया है। इनमें 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज मिलता है। 

Infinix Zero 40 4G और Zero 40 5G में 5000 एमएएच की बैटरी है। ये 45 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 20W वायरलैस चार्जिंग और 10W की रिवर्स चार्जिंग सुविधा भी इन फोन्‍स में है। ये फोन एंड्रॉयड 14 ओएस के साथ आएंगे और अगले 2 एंड्रॉयड अपग्रेड भी यूजर्स को देंगे। भारत में इन फोन्‍स की उपलब्‍धता पर अभी कोई जानकारी नहीं है।
 

Read More at hindi.gadgets360.com