जाने-माने निवेशक जिम रोजर्स ने कहा, शेयर बाजार में जल्द देखने को मिलेगी बड़ी गिरावट – url recession coming soon jim rogers says next market crash will be the worst so hold cash

जाने-माने निवेशक जिम रोजर्स का कहना है कि शेयर बाजार में जल्द मंदी की आहट सुनाई दे सकती है। उनके मुताबिक, शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिल सकती है, जिससे निवेशकों को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। हम आपको यहां विस्तार से बता रहे हैं कि जिम रोजर्स ने मार्केट क्रैश और अन्य चीजों के बारे में क्या कहा है।

आने वाले समय को लेकर डर

बेशक मौजूदा बाजार का ट्रेंड पीक पर है, लेकिन रोजर्स भविष्य को लेकर काफी चिंतित और डरे हुए हैं। उनके अनुमानों के मुताबिक, शेयर बाजार का पीक कभी भी नीचे गिर सकता है। रोजर्स का कहना है कि अमेरिकी शेयर बाजार में 2008-09 के बाद काफी बड़ी गिरावट नहीं देखने को मिली है और बाजार में जल्द ही ऐसा मंजर देखने को मिल सकता है। चूंकि दुनिया भर के शेयर बाजार अमेरिकी शेयर बाजार की परिस्थितियों पर निर्भर हैं, लिहाजा पूरी दुनिया अचानक होने वाले इस बदलाव से प्रभावित हो सकती है।

रोजर्स ने दी कैश जमा कर रखने की सलाह

जिम के मुताबिक, फिलहाल अपने पास कैश जमा कर रखना सबसे बेहतर दांव है, क्योंकि अमेरिकी वित्त विभाग के हालिया आंकड़ों के मुताबिक, ग्लोबल कर्ज का आंकड़ा पहले ही 35 लाख करोड़ रुपये को पार कर चुका है। रोजर्स का मानना है कि मुश्किल वक्त में अपने पास कैश रखना कारगर होगा। हालांकि, कैश रखने के बावजूद वह फिलहाल इसे किसी को इस्तेमाल करने की सलाह नहीं दे रहे हैं, क्योंकि फैसला लेने से पहले वह बाजार की स्थितियों पर नजर बनाए रखना चाहेंगे।

रोजर्स फिलहाल तनिक भी कैश नहीं खर्च करना चाहते हैं, क्योंकि उनके मुताबिक एक समझदार निवेशक को मार्केट की आगामी गिरावट के लिए कैश बचाकर रखना चाहिए और आनन-फानन में कोई कार्रवाई नहीं करना चाहिए।

Read More at hindi.moneycontrol.com