Jio AI Call Feature: रिलायंस (Reliance) कंपनी के सीईओ मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने आज जियो फोन कॉल एआई फीचर को लॉन्च कर दिया है. यह फीचर यूजर्स को कॉल रिकार्ड के साथ ही अनुवाद भी कर सकेंगे. इसके साथ ही यूजर्स कॉल को टाइप भी कर सकेंगे. जियो (Jio) के अनुसार, इस नए फीचर की मदद से यूजर्स को हर कॉल में एआई की मदद मिल जाएगी जो कॉल के अनुभव को और भी बेहतर बनाएगी. रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि इस नई सर्विस को लॉन्च करके काफी अच्छा लग रहा है. इस नए फीचर का नाम जियो फोनकॉल एआई (Jio PhoneCall AI) रखा है. इस फीचर से हर कॉल में आपको एआई की मदद मिल जाएगी.
कैसा है ये नया फीचर Jio PhoneCall AI
आकाश अंबानी के अनुसार, जियो फोनकॉल एआई फीचर किसी भी कॉल को रिकॉर्ड और स्टोर कर सकता है. इसके साथ ही यह कॉल को ऑटोमैटिकली टाइप कर सकता है जो वॉइस को टेक्सट में बदल देता है. वहीं यह नया फीचर कॉल को समराइज के साथ ही किसी भी भाषा में अनुवाद भी कर सकता है. इस फीचर की मदद से किसी भी जरूरी कॉल या बातों को आप आसानी से समझ सकते हैं. इस नए फीचर की मदद से जियो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को फोन कॉल डॉयल जितना आसान बनाने का प्रयास कर रही है.
जियो फोनकॉल एआई फीचर
- जियो के इस नए फीचर की मदद से कई चीजों को आसानी से किया जा सकता है.
- इस नए फीचर की मदद से आप किसी भी कॉल को रिकॉर्ड और स्टोर कर सकते हैं.
- यह नया फीचर किसी भी कॉल के वॉइस को टेक्सट में आसानी से बदल देता है जिससे आप बातों को लिखित में भी समझ सकते हैं.
- इसके साथ ही यह नया फीचर किसी भी कॉल के की प्वाइंट्स को समझाने में सक्षम है जिससे आपको पूरी कॉल का सार समझ आ जाएगा.
- इसके साथ ही यह नया फीचर कॉल के दौरान की गई बातों को कई अलग-अलग भाषाओं में भी अनुवाद कर सकता है.
कैसे यूज कर सकते हैं यह फीचर
अब इस नए जियो फोनकॉल एआई फीचर को आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है.
- जियो फोनकॉल फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को कॉल के दौरान जियो फोनकॉल एआई नंबर को ऐड करना होगा जो है 1-800-732673.
- कॉल ऐड करते ही आपको एक वेलकम मैसेज सुनाई देगा. इसके बाद कॉल को रिकॉर्ड और ट्रांसक्राइब करने के लिए यूजर्स को #1 दबाना है.
- कॉल में पारदर्शिता के लिए यह फीचर समय-समय पर बताता रहेगा कि कॉल रिकॉर्ड की जा रही है.
- अब जब यूजर को ट्रांसक्रिप्शन को रोकना है तो 2 डॉयल करना है और इसे फिर से शुरू करने के लिए फिर से 1 डॉयल करन है.
- कॉल खत्म होने के बाद आप 3 डॉयल करके जियो फोनकॉल एआई फीचर को बंद कर सकते हैं.
- यह फीचर कॉल के दौरान हुई वार्तालाप को रिकॉर्ड करके फोन में स्टोर कर देता है. यह डेटा जियो क्लाउड में सेव किया जाता है.
यह भी पढ़ें:
डेटा स्टोरेज में Google और Apple को छोड़ Jio निकला आगे, मुकेश अंबानी के नए ऐलान ने मचाया तहलका
Read More at www.abplive.com