नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में बीते कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। गुजरात में भारी बारिश के कारण कई क्षेत्र बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित हो गए हैं, जिसके कारण वहां पर जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इन सबके बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यताओं से राहत एवं बचाव कार्य में प्रशासन की हर संभव सहायता करने की अपील की है।
पढ़ें :- कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी इनके अंदर ‘जिन्ना’ की आत्मा घुस गई है…सीएम योगी का बड़ा हमला
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, गुजरात में बाढ़ की स्थिति दिन प्रतिदिन और भयंकर होती जा रही है। इस आपदा में जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, जिनकी संपत्ति का नुकसान हुआ है, उनके प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
गुजरात में बाढ़ की स्थिति दिन प्रतिदिन और भयंकर होती जा रही है।
इस आपदा में जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, जिनकी संपत्ति का नुकसान हुआ है, उनके प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील है कि वो…
पढ़ें :- Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024 : कांग्रेस-नेकां के बीच 83 सीटों पर बनी सहमति,पांच पर होगा दोस्ताना मुकाबला
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 28, 2024
उन्होंने आगे लिखा कि, सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील है कि वो प्रभावित लोगों की और राहत एवं बचाव कार्य में प्रशासन की हर संभव सहायता करें।सरकार से अपेक्षा है कि इस आपदा के प्रकोप को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए, ताकि प्रभावित लोग जल्दी से जल्द पुनर्निर्माण और पुनर्वास की दिशा में बढ़ सकें।
Read More at hindi.pardaphash.com