IND vs AUS सीरीज में हुई सुनील गावस्कर की एंट्री, अब कंगारूओं की खैर नहीं, मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

टीम इंडिया को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। नवंबर से दोनों टीमों के बीच श्रृंखला का आगाज होगा, जबकि आखिरी मैच जनवरी 2025 में खेला जाएगा। IND vs AUS 2024-25 टेस्ट सीरीज के सभी मैच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तीसरे चक्र का हिस्सा होंगे। लेकिन इससे पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। IND vs AUS टेस्ट सीरीज में वह फैंस के रोमांच को और बढ़ाने वाले हैं।

IND vs AUS सीरीज में हुई सुनील गावस्कर की एंट्री

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। 22 नवंबर से ऑप्टस में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा, जबकि आखिरी और पांचवां टेस्ट मुकाबला का आयोजन होगा।
  • आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 के बाद दोनों टीमें पहली बार टेस्ट क्रिकेट में आमने-सामने आने वाली है। इसलिए भारतीय फैंस इस सीरीज के लिए काफी उत्साहित हैं।
  • हालांकि, इससे पहले टीम इंडिया के समर्थकों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। पूर्व धाकड़ भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर की IND vs AUS टेस्ट सीरीज में एंट्री होने जा रही है।

इस भूमिका में नजर आएंगे सुनील गावस्कर

  • हाल ही में एक रिपोर्ट आई है जिसमें दावा किया गया है कि आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (IND vs  AUS) में सुनील गावस्कर को बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है।
  • खबर की माने तो सुनील गावस्कर इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 में 7क्रिकेट के लिए कमेंट्री करेंगे। हालांकि, अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं मिली है।
  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सुनील गावस्कर लंबे समय से क्रिकेट में कमेंट्री कर रहे हैं। फैंस के बीच उनकी कमेंट्री काफी प्रसिद्ध है।

ऐसा है सुनील गावस्कर का करियर

  • सुनील गावस्कर का क्रिकेट करियर बेहद ही शानदार रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके बल्ले ने जमकर धमाल मचाया है। अपने सफल करियर में बतौर ओपनर उन्होंने कई यादगार पारियां खेली।
  • पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने 125 टेस्ट मुकाबलों में 10122 रन बनाए हैं, जबकि 108 वनडे मैच में उनके बल्ले से 3092 रन निकले। वहीं, 348 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सुनील गावस्कर के नाम 25834 रन दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: रियान पराग ने खत्म किया रोहित शर्मा के चेले का करियर, माना जा रहा था भारत अगला युवराज सिंह

यह भी पढ़ें: बाबर-रिज़वान के 5 काल को मौका, पाकिस्तान में घुसकर तिरंगा लहराएंगे ये 15 जांबाज खिलाड़ी, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का चयन!

Read More at hindi.cricketaddictor.com