KL Rahul LSG IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 से पहले टीम में एक अहम बदलाव किया है. लखनऊ ने जहीर खान को टीम का मेंटर बनाया है. जहीर से पहले गौतम गंभीर इस पद पर थे. लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका ने केएल राहुल के मामले पर भी जवाब दिया है. अफवाह थी कि लखनऊ राहुल को रिटेन नहीं करेगी. लेकिन इस पर गोयनका ने कहा है कि राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स परिवार का अहम हिस्सा हैं. किसी भी मामले पर फैसला लेने में अभी काफी वक्त है.
लखनऊ ने जहीर को मेंटर बनाने के बाद संजीव गोयनका ने केएल राहुल के मामले पर जवाब दिया. रेवस्पोर्ट्ज के मुताबिक गोयनका ने कहा, ”केएल राहुल सुपर जायंट्स परिवार के अहम हिस्सा हैं. मैं किसी तरह की अफवाह पर बात नहीं करूंगा. अभी कप्तानी और रिटेशन के मामले पर फैसला लेने में काफी वक्त है.” संजीव गोयनका आईपीएल के पिछले सीजन में टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं थे. उन्होंने एक मुकाबले में हार के बाद राहुल से गलत तरीके से बात भी की थी.
पिछले सीजन में कुछ खास नहीं कर सकी एलएसजी –
केएल राहुल का अब तक अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है. लेकिन लखनऊ की टीम पिछले सीजन में कुछ खास नहीं कर सकी. लखनऊ आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर रही थी. उसने 14 मैच खेले थे और 7 जीते थे. लेकिन 2023 में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था. लखनऊ ने 14 मैच खेले थे और 8 जीते थे. वहीं 5 मैचों में हार का सामना किया था. लखनऊ प्लेऑफ तक पहुंच गई थी.
ऐसा रहा है राहुल का आईपीएल करियर –
अगर राहुल के आईपीएल करियर को देखें तो उन्होंने अभी तक 132 मैच खेले हैं. इस दौरान 4683 रन बनाए हैं. राहुल ने इस लीग में 4 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं. राहुल ने आईपीएल 2024 के 14 मैचों में 520 रन बनाए थे. इस दौरान 4 अर्धशतक लगाए थे. अब अगर राहुल को कप्तानी से हटाया जाता है तो उनकी जगह क्रुणाल पांड्या को जिम्मेदारी मिल सकती है.
यह भी पढ़ें : LSG New Mentor: लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़े जहीर खान, IPL 2025 में मेंटर की भूमिका में आएंगे नजर
Read More at www.abplive.com