David Warner: भारत में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 18वें सीजन से हलचल तेज हो चुकी है. इस साल दिसंबर में मेगा ऑक्शन होना है. उससे पहले फ्रेंचाइंडियों में काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है. दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. जिसके बाद कयास लगाए जाने शुरू हो गए हैं कि वार्नर IPL 2 025 में अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी के लिए सनराइजर्स हैदराबद (SRH) से जुड़ सकते हैं.
David Warner को आई SRH की याद
- ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को भारत काफी पसंद आता है. उन्हें भारत में खेलने काफी रास आता है. यहां भारतीय फैंस उन्हें काफी प्यार करते हैं.
- यही कारण है कि कंगारू खिलाड़ी का भारत प्रेम किसी से छिपा नहीं हैं. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 18वें सीजन से वॉर्नर को हैदराबाद की याद आई हैं.
- उन्होंने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी लगाई है. जिसमें हैदराबाद की चार मीनार का फोटो लगाई है. जिस पर कैप्शन में लिखा, ‘‘मैं अपने फेवरेट प्लेस को मिस कर रहा हैं.”
वॉर्नर पर काव्य मारन खेल सकती है बड़ा दांव
- डेविड वॉर्नर (David Warner) आईपीएल में बड़े खिलाड़ियों मे शुमार होते हैं. उनके नाम इस भारतीय टूर्नामेंट में 6 हजार रन बनाने का महारिकॉर्ड दर्ज है.
- वहीं वॉर्नर आईपीएल में 1 बार नहीं बल्कि 3 बार सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप का खिताब जीत चुके हैं.
- उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2009 में दिल्ली कैपिटल्स के ही की थी.
- बता दें कि साल 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन पर बड़ा दाव खेला और अपनी टीम के साथ जोड़ लिया. वहीं अगले साल उन्हें उन्हें कप्तानी मिली.
- ऐसे में SRH की मालकिन काव्य मारन एक बार फिर साल 2024 के मेगा ऑक्शन में डेविड वॉर्नर पर बड़ा दाव खेल अपनी टीम में शामिल कर सकती है.
IPL 2025 में दिल्ली कर सकती है रिलीज
- इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में मेगा ऑक्शन होना है. जिसके लिए फ्रेंचाइजी पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है.
- रिपोर्ट्स की माने तो दिल्ली कैपिटल्स सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को रिलीज कर सकती है.
- पिछले साल वॉर्नर का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. उन्होंने कुल 8 मैचों में हिस्सा लिया. जिसमें 21.00 की खराब औसत से सिर्फ 168 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: दिलीप ट्रॉफी में इस खिलाड़ी ने अपनी टीम को बनाया चैंपियन, तो जय शाह बनाएंगे भारत का कप्तान
Read More at hindi.cricketaddictor.com