Zomato new feature now user can shedule order ceo depender goyal x post know details

Zomato New Feature: देश में जोमेटो को काफी लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है. इस ऐप का इस्तेमाल लोग अपने मनपसंद के खाने को ऑर्डर करने के लिए करते हैं. इसी बीच कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च कर दिया है जिसकी मदद से अब यूजर्स अपना ऑर्डर पहले से ही शेड्यूल कर सकेंगे. बता दें कि यूजर्स ऑर्डर को दो दिन पहले तक शेड्यूल कर सकेंगे. इस नई सर्विस की घोषणा कंपनी के फाउंडर और CEO दीपेंदर गोयल ने की है. हालांकि अभी यह सर्विस देश के 7 प्रमुख शहरों में दी जा रही है. इसमें दिल्ली एनसीआर, बेंगलुरु, मुंबई, अहमदाबाद, चंडीगढ़, लखनऊ और जयपुर जैसे शहर शामिल हैं.

CEO ने किया पोस्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि (Zomato CEO) जोमैटो के सीईओ दीपेंदर गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए इस नई सर्विस के शुरू होने की जानकारी दी है. इन्होंने अपने में लिखा है, “दो दिन पहले तक ऑर्डर देकर अपने भोजन को लेकर बेहतर योजना बनाएं, और हम उसे ठीक समय पर डिलीवर करेंगे.”

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनी इस नई सर्विस को और ज्यादा रेस्टोरेंट और शहरों में भी फैलाने पर विचार कर रही है. बता दें कि कंपनी ने हालही में अपनी इंटर-सिटी फूड डिलीवरी सर्विस और हाइपरलोकल डिलीवरी सर्विस एक्सट्रीम को बंद किया था. इन्हें पिछले साल अक्टूबर में देश में लॉन्च किया गया था.

Zomato का बिजनेस

जोमैटो के बिजनेस की बात करें तो कंपनी का मुख्य फूड डिलीवरी बिजनेस काफी मजूबत स्थिति में है. फूड डिलीवरी सेगमेंट में इस साल के पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 41 फीसदी बढ़कर 1942 करोड़ रुपये हो चुका है. वहीं जोमैटो के क्विक कॉमर्स डिवीजन Blinkit का रेवेन्यू इस सेगमेंट में बढ़कर 942 करोड़ रुपये हो चुका है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुछ सर्विस बंद होने के बावजूद जोमैटो का फूड डिलीवरी बिजनेस काफी तेजी से बढ़ रहा है.

यह भी पढ़ें:

इन यूजर्स को Airtel का तोहफा, फ्री में दे रहा 1.5GB डेटा, जानें डिटेल्स

Read More at www.abplive.com