PM Modi on a two day visit to Poland what is there for Indian tourists there

पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार पोलैंड की यात्रा पर गए हैं. 45 साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब भारत के किसी प्रधानमंत्री ने पौलेंड का दौरा किया. हालांकि, भारत की आजादी के बाद से ही पौलेंड के साथ भारत के रिश्ते हमेशा प्रगाढ़ रहे हैं. आपको बता दें, पोलैंड मध्य यूरोप का एक छोटा सा देश है. ये देश कला-संस्कृति, महलों की खूबसूरती सहित कई ऐतिहासिक धरोहर, पहाड़, झरनों की विरासत को अपने में समेटे हुए है.

आज भी पोलैंड के गांवों से लेकर अलग-अलग शहरों में इसकी झलक देखने को मिल जाती है. अगर आप पोलैंड घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि पोलैंड में घूमने के लिए मशहूर टूरिस्ट प्लेस कौन-कौन से हैं.

सबसे पहले कहां जाएं

अगर आप टूरिस्ट हैं और घूमने के लिए पोलैंड जा रहे हैं तो सबसे पहले पोलैंड की राजधानी वारसॉ जा सकते हैं. पोलैंड के कई बड़े शहरों में से एक वारसॉ में घूमने के लिए कई जगहें हैं. यहां कई ऐतिहासिक स्मारकों के अलावा बेहद सुंदर महल भी हैं. विज्ञान पर आधारित कई शानदार म्यूजियम भी हैं. यहां पर चित्रकार जोज़ेफ़ मेहोफ़र द्वारा बनाया गया स्ट्रेंज गार्डन है, जिसे वारसॉ में नेशनल म्यूजियम के संग्रह की सबसे लोकप्रिय पेंटिंग्स में से एक माना जाता है. यह पेंटिंग पोलिश ग्रामीण इलाकों में घने, मध्य जुलाई के मौसम को पूरी तरह से दर्शाता है.

यहां भी जा सकते हैं टूरिस्ट

पोलैंड के अलावा दूसरा शहर क्राको है. घूमने के लिहाज से ये दुनियाभर के टूरिस्टों की पहली पसंद है. यहां पर टूरिस्टों को पोलैंड के इतिहास को समझने के लिए काफी मसाला मिल जाता है. यहां विल्लिज़्का साल्ट माइन, वावेल रॉयल कैसल, द क्लॉथ हॉल और सेंट मैरी बेसिलिका हैं. इसके अलावा यूनेस्को के धरोहर में शामिल पोलैंड के खूबसूरत शहरों में से एक है माल्बोर्क. यह शहर अपने यहां के महलों, चर्चों के लिए जाना जाता है.

इस शहर में आप माल्बोर्क कैसल म्यूजियम, डायनासोर पार्क, जम्पी पार्क का आंनद परिवार संग उठा सकते हैं. घूमने के बाद जब आपको भूख लगे तो इसके लिए आप ग्दान्स्क कोस्ट काफी हाउस जा सकते हैं. यहां आपको लजीज व्यंजन खाने को मिलेंगे.

भारत से बहुत पुराना रिश्ता

कहा जाता है कि 16वीं सदी में पोलैंड के व्यापारी समुद्री रास्ते की खोज में पहली बार भारत आए थे. भारत आने के दौरान यहां की कला-संस्कृति से इन्हें प्यार हो गया. यही वजह है कि पोलैंड में आज भी कला-संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहर की झलक गांव से लेकर शहरों तक दिखाई दे जाती है.

ये भी पढ़ें: अंतरिक्ष में कैसे गुजारा कर रही हैं सुनीता विलियम्स, जानें स्पेस स्टेशन में कैसे होता है पानी और खाने का जुगाड़

Read More at www.abplive.com