Raksha Bandhan 2024 Wishes: भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षा बंधन का त्योहार आज मनाया जाएगा. 19 अगस्त, 2024 सोमवार को बहनें भाई की कलाई पर रक्षा का सूत्र बांधेंगी. इस खास मौके पर अपने प्यारे भाई बहनों को भेजें ये शानदार कोट्स और मैसेज और शेयर करें उनसे अपने इस प्यारे रिश्ते की भावनाएं. आप भी इन कोट्स को फेसबुक और व्हॉटसेप पर शेयर कर सकते हैं. यहां देखें राखी के स्पेशल मैसेज.
”हर सावन में आती राखी, बहना से मिलवाती राखी, चाँद सितारों सी चमकीली, कलाई को भर जाती राखी!”
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
”मेरी कलाई पर तेरी राखी हमेशा रहे बहना, की जब जब उसे देखू तेरी याद आती रहे मेरी बहना!”
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
”आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी, किसी की नजर ना लगे दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी. ”
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
”बहनें होती हैं प्यारी, बातें करती हैं निराली, खुशियाँ देती हैं बहुत सारी. ”
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
”खुदा करे तुझे खुशियां हजार मिले, जीवन तुझे खुशहाल मिले, रहे हर जन्म साथ अपना और तू ही हर जन्म मुझे भाई मिले!”
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
”अपनी दुओं में जो, उसका ज़िकर करता है, वो भाई है जो ख़ुद से पहले, बहन की फ़िकर करता है, थोड़ा प्यार थोड़ी तक़रार करता, अनोखा रिश्ता है भाई बहन का”
अनोखा भी है, निराला भी है
तकरार भी है तो प्रेम भी है
बचपन की यादों का पिटारा है
भाई बहन का यह प्यारा रिश्ता है
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं !
”रक्षा बंधन वह दिन है जब हम सिर्फ एक धागे का नहीं,
बल्कि उस बंधन का जश्न मनाते हैं जो हमारे दिलों को एक अटूट बंधन में बांधता है.”
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं !
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं !
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता.
रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई!
Weekly Horoscope: मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया वीक, पढ़ें वीकली राशिफल
Read More at www.abplive.com