Raksha Bandhan 2024 Live Updates Rakhi Tied Shubh Muhurat Pujan Bhadra Kaal Ka Samay Samagri in Hindi

Raksha Bandhan 2024 Muhurt Live: सावन पूर्णिमा पर 19 अगस्त 2024 को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. राखी (Rakhi) के शुभ दिन पर बहने मायके आती हैं और भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उसकी सुरक्षा, सलामति, सफलता और समृद्धि की कामना करती है, भाई भी बहन को तौहफा देकर उसकी रक्षा करने का वचन देता है. 

राजसूय यज्ञ के समय द्रौपदी ने भगवान कृष्ण को रक्षा सूत्र के रूप में अपने आंचल का टुकड़ा बांधा था. तभी से बहनों द्वारा भाई को राखी बांधने की परंपरा चली आ रही है. राखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त पर जरुर विचार किया जाता है, क्योंकि इससे भाई की खुशी, तरक्की जुड़ी होती है. जानें रक्षाबंधन 2024 की सभी महत्वपूर्ण जानकारी.

रक्षाबंधन 2024 तिथि (Raksha Bandhan 2024 Tithi)

पंचांग के अनुसार, इस साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा (Sawan purnima) तिथि 19 अगस्त दिन सोमवार को प्रात: 03:04 से शुरू हो रही है. इस तिथि की समाप्ति 19 अगस्त को ही रात 11:55 पर हो रही है. सावन पूर्णिमा (Sawan Purnima) पर रक्षाबंधन मनाया जाता है.

रक्षाबंधन पर भद्रा (Raksha Bandhan Bhadra kaal)

इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया भी मंडरा रहा है. ऐसे में बहने शुभ मुहूर्त और भद्रा काल समय जरुर देखें. भद्रा में राखी बांधना अशुभ होता है, इससे भाई पर संकट के बादल मंडराने लगते हैं. भद्रा को शास्त्रों में शुभ नहीं माना गया है.

किस समय बांधना चाहिए राखी ? (Rakhi Tied Right Time)

अपराह्न (दोपहर) का समय रक्षा बन्धन के लिये अधिक उपयुक्त माना जाता है जो कि हिन्दु समय गणना के अनुसार दोपहर के बाद का समय है. यदि अपराह्न का समय भद्रा आदि की वजह से उपयुक्त नहीं है तो प्रदोष काल का समय भी रक्षा बन्धन के संस्कार के लिये उपयुक्त माना जाता है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com