How to take care of your eyes in monsoon? | Dr. Mickey | Hrithik Roshan | Health Live | बरसात के दिनों में आंखों का ख्याल कैसे रखें? | Dr. Mickey | Hrithik Roshan

फिल्मी दुनिया में हर कोई अपना नाम बनाने और पैसा कमाने के लिए आता है. तमाम लोगों को यह दुनिया बहुत रास आती है और वह इसी के होकर रह जाते हैं. वहीं कुछ लोग बहुत जल्द यहां से अलविदा भी कह देते हैं. साल 2000 में एक चाइल्ड आर्टिस्ट ने भी फिल्मी दुनिया में एंट्री की थी. सिटकॉम और एड के बाद उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म कृष में ऋतिक रोशन के बचपन का किरदार निभाया था. हालांकि अब वह फिल्मी दुनिया से दूरी मेडिकल की दुनिया में पहुंच गए हैं. चलिए जानते हैं उनके बारे में. 

Health Live एक ऐसा Platform है जहां आपको Health & Lifestyle से जुड़े कई तरह के Hacks and Tips मिलते हैं. हमारा Information देने का तरीका अलग है, जो आपको मुश्किल से मुश्किल Medical Term को आसानी से समझा देता है.

Read More at www.abplive.com