
सावन की पहली एकादशी यानी कामिका एकादशी पर तुलसी पर सिंदूर अर्पित कर लाल रंग का कलावा बांधे और ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नम: मंत्र का जाप करें. मान्यता है इससे मां लक्ष्मी घर में ठहर जाती है.

कामिका एकादशी के दिन तुलसी की मंजरी को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखना बेहद शुभ होता है. कहते हैं इससे तिजोरी कभी खाली नहीं होती. धन की आवक बढ़ती है.

कामिका एकादशी तिथि 30 जुलाई को संध्याकाल 4:44 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन यानी 31 जुलाई को संध्याकाल 3:55 मिनट एकादशी रहेगी. इस बीच तुलसी से जुड़े ये उपाय कर लें.

कामिका एकादशी पर शाम को तुलसी के पास 11 घी के दीपक लगाएं और 11 परिक्रमा करें. सावन में एकादशी पर तुलसी का ये उपाय करने से शिव संग विष्णु जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है मोक्ष मिलता है.

पद्मपुराण के अनुसार, कामिका एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा तुलसी की मंजरी से करें ऐसे करने से जन्मों के पापों से मुक्ति मिलती है. यमलोक नहीं जाना पड़ता है.

कामिका एकादशी पर पूजा के समय तिल के तेल से या घी का दीपक भगवान विष्णु को दिखाएं. कहते हैं पितर संतुष्ट रहते हैं.
Published at : 30 Jul 2024 06:53 PM (IST)
Tags :
Kamika Ekadashi 2024 Sawan Ekadashi 2024
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com