Anupama: स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल अनुपमा टीआरपी रेस में अक्सर टॉप 1 पर बना रहता है. शो अपनी जबरदस्त कहानी से दर्शकों के दिलों को जीत रहा है. यह शो 2020 में शुरू हुआ और इसने सभी का ध्यान आकर्षित किया. रूपाली गांगुली सीरियल में मेन लीड के तौर पर नजर आ रही हैं. वह शहर में चर्चा का विषय बन गई है और उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. हमने अनु की जिंदगी में बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न होते देखे हैं. हाल ही में हमने उन्हें अमेरिका में एक नए सफर के साथ देखा. वह सुपरस्टार शेफ बन गईं और वहां स्पाइस एंड चटनी रेस्टोरेंट में काम करने लगी. हमने वहां यशदीप के रूप में वकार शेख की एंट्री देखी और अनु को अमेरिका में एक अच्छा दोस्त मिला.
क्या रियल लाइफ में घमंडी है रूपाली गांगुली
यशदीप वहां उनका सबसे बड़ा सहारा बने और उन्हें अनु से प्यार भी हो गया. हालांकि, अनु ने हमेशा उसे दोस्त और अपना मार्गदर्शक माना. अनु और यशदीप के बीच की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई. वकार शेख और रूपाली गांगुली ने भी एक-दूसरे के बारे में अच्छी बातें की हैं और ऑफ-स्क्रीन भी एक अच्छा बॉन्ड शेयर किया. अब, वकार ने उस समय के बारे में शेयर किया है, जब उन्होंने और रूपाली ने 90 के दशक में एक साथ काम किया था. उन्होंने बॉम्बे टाइम्स संग बात करते हुए खुलासा किया कि जब रूपाली उनसे पहली बार मिली तो उन्हें लगा कि वह काफी घमंडी हैं, लेकिन जब उन्होंने साथ काम करना शुरू किया तो उन्होंने उनके बारे में अपने विचार बदल दिए.
Read Also- Anupama Upcoming Twist: आध्या की नहीं हुई है मौत, अब शुरू होगी मीनू और सागर की लव स्टोरी, वनराज फिर बनेगा विलेन
Read Also- Anupama: क्या बीच में ही अनुपमा शो छोड़ रही रूपाली गांगुली, एक्ट्रेस ने राजन शाही के सामने रखी ये गुजारिश
अनुपमा और यशदीप शेयर करते हैं खास बॉन्ड
फिर उन्होंने कहा कि जब वे अनुपमा के सेट पर इतने सालों के बाद मिले, तो रूपाली ने मजाक में कहा, “‘एटीट्यूड-वाला’ वकार यहां है.” इस बात को सुनने के बाद दोनों खूब हंसे. शो के बारे में बात करते हुए, हमने हाल ही में शो को एक और लीप लेते हुए देखा और अनु और अनुज की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है. हमने इस कहानी में कई शेड्स आते देखें. जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ा दिया. सभी ये जानना चाहते हैं कि आध्या की मौत हो चुकी है या फिर वह जिंदा है.
Entertainment Trending Videos
Read Also- Anupama Twist: आध्या को गायब करने के पीछे है इन दो शख्स का हाथ, उम्मीद की किरण बनकर आएगी मीनू
Read More at www.prabhatkhabar.com