paris olympics 2024 medals tally latest update after india won first medal manu bhaker wins bronze shooting 10m air pistol

Medals Table Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक्स 2024 का दूसरा दिन समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया 4 गोल्ड और कुल 6 मेडल के साथ पदक तालिका में टॉप पर बना हुआ है. आमतौर पर यूएसए पहले स्थान पर होता है, जिसने ऑस्ट्रेलिया की भांति 6 मेडल जीते हैं लेकिन वह केवल एक गोल्ड मेडल अपनी झोली में डाल पाया है. मनु भाकर ने 28 जुलाई को भारत को पहला मेडल दिलाया है, जिससे पदक तालिका में उसे भी ऑफिशियल रैंकिंग मिल गई है.

22वें स्थान पर भारत

पेरिस ओलंपिक्स के दूसरे दिन मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर पदक तालिका में भारत का खाता खोल दिया है. एक ब्रॉन्ज़ मेडल के साथ भारत अभी संयुक्त रूप से 17वें स्थान पर मौजूद है. ऑस्ट्रेलिया ने अभी सबसे ज्यादा 4 गोल्ड मेडल जीते हैं और वह कुल 6 पदकों के साथ टॉप पर बना हुआ है. वहीं दक्षिण कोरिया दूसरे और चीन तीसरे स्थान पर मौजूद है. ओलंपिक्स के इतिहास का सबसे सफल देश यूएसए अभी एक गोल्ड, 3 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज़ मेडल के साथ छठे स्थान पर मौजूद है.

1. ऑस्ट्रेलिया – 6 मेडल (4 गोल्ड, 2 सिल्वर)

2. दक्षिण कोरिया – 6 मेडल (3 गोल्ड, 2 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज़)

3. चीन – 5 मेडल (3 गोल्ड, 1 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज़)

4. जापान – 5 मेडल (3 गोल्ड, 1 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज़)

5. फ्रांस – 6 मेडल (2 गोल्ड, 2 सिल्वर, 2 ब्रॉन्ज़)……

22. भारत – 1 मेडल (1 ब्रॉन्ज़)

भारत के कई एथलीट फाइनल में

शूटिंग में भारत के लिए यह दिन अच्छा रहा क्योंकि रमिता एलावेनिल वालारिवन और रमिता जिंदल ने 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग के फाइनल में प्रवेश पा लिया है. दूसरी ओर संदीप सिंह पुरुष 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में बाहर हो गए हैं, लेकिन अर्जुन बाबूता ने 630.1 का स्कोर करते हुए फाइनल राउंड में प्रवेश पाया है. निकहत जरीन, मनिका बत्रा, पीवी सिंधु, एच एस प्रणय ने अपने-अपने खेल के अगले राउंड में प्रवेश पाया है. कल यानी 29 जुलाई को भी भारतीय एथलीट पदक की रेस में बने रहना चाहेंगे.

यह भी पढ़ें:

PARIS OLYMPICS 2024: मेडल विजेताओं को मिल रहा है एफिल टावर का लोहा, जानें क्या है पेरिस ओलंपिक का सच?

Read More at www.abplive.com