रणबीर कपूर बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक हैं। रणवीर ने इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। वहीं रणबीर इन दिनों अपने हालिया इंटरव्यू को लेकर बीते दिनों से चर्चा में बने हुए हैं। इस इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने अपनी पर्सनल और प्रेफेशनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं। वहीं इस दौरान एक्टर ने ये भी बताया है कि बेटी राहा के जन्म के बाद उन्हें हमेशा एक बात का डर सताता है। जानिए आखिर रणबीर को बेटी के जन्म के बाद किस चीज से जर लगता है।
राहा के जन्म के बाद रणबीर को सताता है ये डर
रणबीर कपूर ने हाल ही में निखिल कामत को इंटरव्यू दिया है। इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्में, पैरेंटिंग और कई चीजों को लेकर बात की। इसी दौरान रणबीर ने पिता बनने के बाद अपने अंदर हुए बदलाव को लेकर भी बात की । रणबीर ने बताया कि राहा के जन्म के बाद उन्हें मौत का डर सताने लगा। रणबीर ने कहा कि- ‘अब क्योंकि मैं एक पिता बन चुका हूं और मेरी एक बेटी है, तो यह मेरे लिए गेम चेंजर साबित हुआ है। क्योंकि राहा के जन्म के बाद से मुझे ऐसा लगता है कि मेरा नया जन्म हुआ है। मुझे ऐसा लगने लगा है कि जैसे पिछले 40 साल मैनें जो जिंदगी जी वो बहुत अलग थी। अब मैं बिल्कुल नए इमोशन्स और नए विचारों को महसूस कर रहा हूं। मुझे पहले कभी भी मौत से डर नहीं लगता था, लेकिन राहा के आने के बाद मैं मौत से डरने लगा।’
बेटी के लिए छोड़ी बुरी लत
इसी बातचीत के दौरान रणबीर ने आगे कहा कि वो मानते थे कि 71 कि उम्र में मर जाएंगे क्योंकि 8 नबंर के साथ उन्हें एक अजीब का ऑबसेशन है। रणबीर ने बताया कि राहा के जन्म से पहले उनके 30 साल कुछ और ही थे लेकिन अब सबकुछ बदल चुका है। ‘राहा के आने से मैनें सिरगेट पीने की बुरी लत को भी छोड़ दिया, जिसकी आदत मुझे 17 साल की उम्र से थी। लेकिन पिता बनने के बाद मुझे अस्वस्थ होने से डर लगने लगा। इसलिए मैनें बुरी लतो को छोड़कर अपना ध्यान रखना शुरू कर दिया।’
रणबीर का वर्क फ्रंट
रणबीर के वर्क फ्रंट की बात करे तो एक्टर ‘एनिमल’ में आखिरी बार नजर आए थे। वहीं अब एक्टर ‘रामायण’ में राम का किरदार निभाएंगे और वो इसी की शूटिंग में लगे हुए हैं। डायरेक्टर नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में रणबीर कपूर और साई पल्लवी लीड रोल में हैं। इसके अलावा रणबीर कपूर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल के सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ में डबल रोल में दिखाई देंगे। वह अबरार के छोटे भाई अजीज और रणविजय की भूमिका में नजर आएंगे।
Latest Bollywood News
Read More at www.indiatv.in