Airtel 365 Days Validity Prepaid Plan Offers Unlimited Calling Data SMS to Other benefits

Airtel भारत में एक से बढ़कर एक प्रीपेड प्लान करता है। अगर आप 365 दिनों की वैधता वाले प्रीपेड प्लान की तलाश कर रहे हैं तो एयरटेल बेस्ट ऑप्शन प्रदान करता है। टेलीकॉम दिग्गज Airtel भारतीय बाजार में 3 प्रीपेड प्लान करता है, जिनमें साल भर की वैधता मिलती है। Airtel के पहले प्रीपेड प्लान की कीमत 1,999 रुपये, दूसरे प्लान की कीमत 3,599 रुपये और तीसरे प्लान की कीमत 3,999 रुपये है। यहां हम आपको Airtel के 365 दिनों की वैधता वाले तीनों प्रीपेड प्लान के बारे में बता रहे हैं।

Airtel के 365 दिनों की वैधता वाले  प्रीपेड प्लान

Airtel के 1,999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान: Airtel के 1,999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में कुल 24GB डाटा प्रदान किया जाता है। वैधता की बात करें तो इस प्लान का इस्तेमाल 365 दिनों तक किया जा सकता है। वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग प्रदान करता है। एसएमएस की बात करें तो इस प्लान में डेली 100 SMS मिलते हैं। अन्य फायदों की बात की जाए तो इस प्लान में Apollo 24|7 Circle, Wynk Music और फ्री Hello Tunes का एक्सेस मिलता है।

Airtel के 3,599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान: Airtel के 3,599 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में डेली 2GB डाटा दिया जाता है। इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डाटा मिलता है। इस प्लान में 365 दिनों की वैधता प्रदान की जा सकती है। वॉयस कॉलिंग के मामले में इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग प्रदान की जाती है। इस प्लान में प्रति दिन 100 एसएमएस मिलते हैं। अन्य फायदों के मामले में इस प्लान में Apollo 24|7 Circle, Wynk Music और फ्री Hello Tunes का एक्सेस है।

Airtel के 3,999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान: Airtel के 3,999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में रोजाना 2.5GB डाटा मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डाटा शामिल है। यह प्लान 365 दिनों की वैधता प्रदान करता है। वॉयस कॉलिंग के लिए इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। इस प्लान में रोजाना 100 एसएमएस दिए जाते हैं। अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में Apollo 24|7 Circle, Wynk Music और फ्री Hello Tunes का एक्सेस शामिल है। इस प्लान में 1 साल के लिए Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com