US Plane crash in Wyoming : अमेरिका के व्योमिंग प्रांत में विमान दुर्घटनाग्रस्त , कई लोगों की मौत

US Plane crash in Wyoming : अमेरिका के व्योमिंग प्रांत में एक विमान हादसा हो गया। विमान में सवार कई लोगों की मौत होने के साथ ही जंगल में भीषण आग लग गई। खबरों के अनुसार, कैंपबेल काउंटी के अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में बताया कि यह हादसा शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे हुआ, जब विमान व्योमिंग की सीमा के पास स्थित जिलेट शहर में उड़ान भर रहा था। उन्होंने कहा कि हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है।

पढ़ें :- China heavy rain Landslide : चीन में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में 11 लोगों की मौत , 6 घायल

खबरों के अनुसार,हादसे से पहले विमान के पायलट ने आपात संदेश भेजकर बताया था कि विमान में कुछ गड़बड़ी होने के संकेत दिए थे। उन्होंने बताया कि बाद में इलाके के लोगों ने फोन कर संभावित दुर्घटना स्थल के पास से धुआं उठता दिखने की जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से जिलेट के आसपास के जंगलों में भीषण आग लग गई। उन्होंने बताया कि विमान की मदद से इलाके में पानी का छिड़काव कर लपटों पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Read More at hindi.pardaphash.com