Google Maps Gets 6 New Features in India traveling will be easier

Google ने भारत में Google Maps के लिए 6 नए फीचर्स की घोषणा की है। कंपनी का दावा है कि यह यूजर एक्सीपीरियंस बेहतर करने और यात्रा में कंफर्ट के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर तैयार किया गया है। इस हफ्ते से शुरू होने वाले अपडेट से भारतीय यूजर्स को सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान मिलेगा। यहां हम आपको Google Maps के 6 नए फीचर्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

एआई-पावर्ड नेरो रोड अवॉइड 

लोगों की अक्सर शिकायत रहती है कि Google Maps उन सड़कों पर ले जाता है, जहां पर नेविगेट करना मुश्किल होता है। कई बार लोगों ने शिकायत की है कि गूगल मैप्स की वजह से वह कार को लेकर बहुत पतले रास्ते पर पहुंच गए, जहां से आगे जाना मुश्किल होता है। इसका समाधान करने के लिए Google अब AI का इस्तेमाल कर रहा है, जिससे यूजर्स को ऐसी पतली सड़कों से बचने में मदद मिल सके, खासतौर पर कार चलाने वालों को इससे सुविधा मिले। 

सैटेलाइट इमेजरी, स्ट्रीट व्यू और अन्य डाटा का इस्तेमाल करके सिस्टम सड़क की चौड़ाई का अनुमान लगाता है। ड्राइवर्स को भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ज्यादा बेहतर तरीके से नेविगेट करने में मदद करने के लिए रूटिंग एल्गोरिदम को एडेजस्ट करता है। यह फीचर शुरू में एक्सपेंशन के प्लान के साथ हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई समेत 8 शहरों में उपलब्ध होगा।

फ्लाईओवर नेविगेशन

लोग अक्सर यात्रा के दौरान गूगल मैप्स से फ्लाईओवर लेने या न लेने को लेकर दिक्कत का सामना करते हैं। इस दिक्कत का समाधान करने के लिए Google Maps अब 40 भारतीय शहरों में रिकमेंडेड रूट्स पर फ्लाईओवर को उजागर करेगा। इस फीचर का उद्देश्य ड्राइवरों को उनकी यात्रा के दौरान आगामी एलिवेटेड रोडवेज के लिए बेहतर तैयारी में मदद करना है।

मेट्रो टिकट बुकिंग

कोच्चि और चेन्नई में पब्लिक ट्रांसपोर्ट यूजर्स को ONDC और Namma Yatri पर बेस्ड नई मेट्रो टिकट बुकिंग सुविधा का लाभ मिलेगा। यह इंटीग्रेशन यूजर्स को यात्रा को आसान करते हुए सीधे Google Maps के जरिए टिकट खरीदने की सुविधा प्रदान करता है।

ईवी चार्जिंग स्टेशन इंटीग्रेशन

Google ने 8 हजार से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन की जानकारी को मैप और सर्च में इंटीग्रेड करने के लिए ईवी चार्जिंग प्रोवाइडर्स के साथ साझेदारी की है। यूजर्स अब चार्जर के टाइप के आधार पर रियल टाइम उपलब्धता और फिल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं। भारत Google Maps पर टू-व्हीलर ईवी चार्जिंग स्टेशन की सुविधा देने वाला पहला देश है। 

क्यूरेटेड लोकल रिकमेंडेशन

Google 10 प्रमुख शहरों और टूरिस्ट प्लेस में रिकमेंडेड लोकेशन की लिस्ट तैयार करने के लिए स्थानीय एक्सपर्ट के साथ साझेदारी कर रहा है, जिससे यूजर्स के लिए घूमना आसान होगा।

रोड एक्सीडेंट की रिपोर्ट करना

अपडेट में यूजर्स-जनरेटेड कंटेंट में सुधार भी शामिल है, जिससे लोकल कॉन्ट्रीब्यूटर्स के लिए सड़क घटनाओं की रिपोर्ट करना और जानकारी शेयर करना आसान हो गया है। यह फीचर एंड्रॉयड, आईओएस, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले पर उपलब्ध होगी। ये फीचर्स भारत में धीरे-धीरे एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइसेज पर लागू किए जाएंगे।

Read More at hindi.gadgets360.com