विदेशी निवेशक जम​कर कर रहे शेयर बाजार में निवेश, जुलाई में अब तक डाले इतने हजार करोड़ FPI: हाल ही में आए केंद्रीय बजट 2024-25 में इक्विटी बाजार में स्थिरता बढ़ाने पर फोकस किया गया है. एप में देखें

FPI: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने 26 जुलाई तक भारतीय इक्विटी और डेट में 52,910 करोड़ रुपये का निवेश किया है.पिछले कुछ महीनों से एफपीआई भारतीय शेयर बाजार में लगातार खरीदारी कर रहे हैं. हाल ही में आए केंद्रीय बजट 2024-25 में इक्विटी बाजार में स्थिरता बढ़ाने पर फोकस किया गया है.

नेशनल सिक्योरिटी डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के आंकड़ों के मुताबिक, एफपीआई की ओर से इस महीने की शुरुआत से अब तक (26 जुलाई तक) इक्विटी में 33,688 करोड़ रुपये और डेट में 19,222 करोड़ रुपये निवेश किए जा चुके हैं. इस वर्ष की शुरुआत से अब तक एफपीआई द्वारा इक्विटी में 36,888 करोड़ रुपये और डेट में 87,846 करोड़ रुपये निवेश किए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- महारत्न Power PSU का आया रिजल्ट, मुनाफा 12.2% बढ़कर ₹5506 करोड़, फाइनल डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट का ऐलान

एनालिस्ट का कहना है कि भारतीय शेयर में रिटेल निवेशक लगातार खरीदारी कर रहे हैं. वहीं, विदेशी निवेशक भी अब वापस लौट आए हैं, जिससे शेयर बाजार में सेंटीमेंट सकारात्मक बना हुआ है.

LTCG का लॉन्ग टर्म में इनफ्लो पर नहीं होगा असर

एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार की ओर से बजट में अप्रत्यक्ष करों के नियमों को आसान बनाया गया है. बजट में शॉर्ट-टर्म कैपिटल गेन टैक्स (STCG) को 15 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया गया है. वहीं, लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन टैक्स (LTCG) को 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- महारत्न PSU ने जारी किया रिजल्ट, Q1 में ₹3442 करोड़ का मुनाफा, 35% अंतरिम डिविडेंड का ऐलान

पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स की ओर से कहा गया कि कैपिटल गेन टैक्स बढ़ाने से छोटी अवधि में बाजार पर प्रभाव पड़ सकता है, लेकिन लंबी अवधि में इसका इनफ्लो पर भी कोई असर नहीं होगा. बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 11.11 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जिससे अर्थव्यवस्था को बड़ा बूस्ट मिलेगा. 

Read More at www.zeebiz.com