मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा पर आतंकियों का साया! ATS कमांडों तैनात, पढे पूरी अपडेट

 मुजफ्फरनगर। जनपद में कावड़ यात्रा के मध्य नजर फूलप्रूफ सिक्योरिटी प्लान को लेकर एटीएस की टीम को तैनात किया गया है, ताकि किसी भी आतंकी घटना से तुरंत निपटा जा सके।

बता दें कि कावड़ यात्रा के दौरान मुजफ्फरनगर जनपद एक मुख्य बिंदु कहलाता है, क्योंकि यहीं से होकर राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लिए शिवभक्त कावड़िए अपने-अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करते हैं। जिसको लेकर यहां की सुरक्षा भी अहम हो जाती है। इसी को देखते हुए 2024 कावड़ मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए यहां पर एटीएस को भेजा गया है। बताया जा रहा है कि एटीएस की यह यूनिट मुजफ्फरनगर जनपद का हृदय कहे जाने वाले शिव चौक पर तैनात होगी क्योंकि नगर में शिव चौक ही वह पॉइंट है जहां से अलग-अलग राज्यों के शिवभक्त कावड़िए गुजरते हैं।

सावन के महीने में पश्चिम उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा चल रही है. इस यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार अलर्ट पर बना हुआ है. मुजफ्फरनगर जिला कांवड़ यात्रा के लिए काफी अहम माना जाता है, क्योंकि हरियाणा और उत्तराखंड के कांवड़ यात्री इस जिले से होकर अपनी पवित्र यात्रा को पूरा करते हैं.

इसी बीच खबर आ रही है कि प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने कांवड़ यात्रा की सुरक्षा में इजाफा कर दिया है. सरकार की तरफ से सुरक्षा बढ़ाने के निर्देशा जारी कर दिए गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से एटीएस की तैनाती भी कर दी गई है. बता दें कि मुजफ्फरनगर के शिव चौक में एटीएस कमांडों की तैनाती की गई है.

अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां
दरअसल इस बार कांवड़ यात्रा को बहुत ही सेंसिटिव माना जा रहा है. ऐसे में यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रैपिड एक्शन फोर्स की एक कंपनी, पीएसी की एक कंपनी पहले से ही मुजफ्फरनगर में तैनात हैं. मगर अब एटीएस के कमाडों को भी तैनात कर दिया गया है, जिससे किसी भी तरह की स्थिति से निपटा जा सके.

कांवड़ यात्रा पर आतंक का साया है क्या?
मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह का कहना है कि कांवड़ यात्रा को पूरी सुरक्षा दी जा रही है. हमारा इरादा साफ है कि किसी भी आतंकी घटना को अंजाम नहीं होने देना है और उसे पहले से ही विफल बनाना है. इसको लेकर एटीएस अधिकारियों से कमांडों टीम की मांग की गई थी. अब कमांडों की टीम भी आ चुकी है. अब इस पूरे इलाके को कवर किया जाएगा.

Read More at www.asbnewsindia.com