Kala Jadu kya hota hai why Maldives minister attempt Black Magic on president mohamed muizzu

Black Magic: आमतौर पर लोगों में ऐसी धारणा होती है कि काला जादू, जादू टोना, तंत्र-मंत्र या टोटके आदि का प्रचलन भारत में ही है.

लेकिन भारत समेत दुनियाभर में कई तांत्रिक विद्या का प्रयोग किया जाता है.

बात करें काला जादू या ब्लैक मैजिक की तो यह पूरी दुनिया में गुप्त तरीके से की वाले ऐसी कला या विद्या है,

जिसका प्रयोग किसी को वश में करने के लिए,शत्रु से विजय प्राप्ति के लिए या हानि पहुंचाने के उद्देश्य आदि से किया जाता है.

जिस पर ब्लैक मैजिक किया जाता है वह व्यक्ति मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से प्रभावित होता है.

काला जादू क्या होता है ? (What Black Magic)

काला जादू का करने का उद्देश्य किसी व्यक्ति को शारीरिक, मानिसक या आर्थिक रूप से नष्ट करना होता है. काला जादू पीड़ित व्यक्ति के बाल, कपड़े, फोटो या फिर सीधे आंखों में देखकर भी किया जा सकता है.

कई बार तो लोग ऐसे शुभचिंतकों से भी घिरे होते हैं जो उनपर काला जादू का प्रयास करते हैं.

जिस व्यक्ति पर काला जादू किया जाता है उसका स्वयं पर काबू नहीं रहता और वह अपना मानिसक संतुलन खोकर अजीबोगरीब हरकते करने लगता है.

क्या सच में होता है काला-जादू ?

अगर हम यह कहें कि ब्लैक मैजिक अंधविश्वास नहीं बल्कि आधुनिक युग (Modern Era) का सच है तो यह गलत नही होगा.

ब्लैक मैजिक को जादू टोना भी कहा जाता है. दुनिया के किसी भी कोने में काला जादू (Kala Jadu) जैसी चीजें नई नहीं है, बल्कि यह पीढ़ियों से प्रचलित है और आज भी विद्यमान है.

यही कारण है कि आज आधुनिक समय में भी इससे सतर्क रहने की जरूरत है. इसका अर्थ यह है कि काला जादू जैसी चीजें होती है.

हालांकि विज्ञान ब्लैक मैजिक को एक बंच ऑफ एनर्जी (Bundle of energy) के रूप में देखता है, जिसका इस्तेमाल सकारात्मक और नकारात्मक रूप से होता है.

वहीं कुछ जानकारों के अनुसार, ब्लैक मैजिक कई बार केवल मनोवैज्ञानिक (Psychologist) होते हैं.

जैसे आपको खून लगे कपड़े, खोपड़ी आदि दिखना या अज्ञात भय सताना.

इस प्रकार आप एक ऐसे भय से ग्रसित हो जाते हैं, जिसका प्रभाव आपके मन-मस्तिष्क पर पड़ने लगता है.

लेकिन यह बिल्कुल सच है कि ब्लैक मैजिक की विद्या या कला जानने वाले किसी को भी आसानी से अपने वश में कर सकते हैं.

इसका हालिया उदाहरण है, राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पर काला जादू का कथित मामला.

जब मालदीव के राष्ट्रपति को वश में करने के लिए किया गया काला जादू!

हाल ही में एक खबर खूब चर्चा में रही, जिसमें मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्म मुइज्जू (President Mohamed Muizzu) पर काला जादू करने कोशिश की गई थी.

मुइज्जू पर ब्लैक मैजिक करने के आरोप में पुलिस ने मुइज्जू सरकार के ही एक मंत्री को गिरफ्तार किया था.

खबरों के अनुसार, पर्यावरण मंत्रालय के राज्य मंत्री शमनाज अली (shamnaz ali) को मुइज्जू पर ब्लैक मैजिक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

जब पुलिय ने उनके घर पर छापेमारी की तो ऐसी कई चीजें बरामत हुईं, जिसका इस्तेमाल ब्लैक मैजिक करने के लिए किया जा सकता था.  

क्या आप पर हुआ है काला जादू ?

  • आप काला जादू की चपेट में हैं या नहीं कुछ लक्षणों से इसका पता चलता है
  • ब्लैक मैजिक लोगों को बेबुनियाद डर या अज्ञात भय का शिकार बनाता है.
  • ऐसे लोगों को नींद में खलल, ऊंचाई से गिरने जैसे बुरे सपने, चेहरे का रंग काला पड़ना, सिर दर्द, सनकी व्यवहार आदि होती है.
  • जिनकी कुंडली में शुभ ग्रहों की स्थिति कमजोर पड़ जाती है, वे काले जादू के आसानी से शिकार हो जाते हैं.

काला जादू से बचने के ज्योतिषीय उपाय (Astrological remedies to Black Magic)

  • अमावस्या की रात अलग-अलग अज्ञात लोगों को 7 काले कपड़े का दान करें.
  • शराब का सेवन न करें, जो लोग इसका सेवन करते हैं वे नकारात्मक ऊर्जा के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं.
  • जिस पर काला जादू हुआ हो उसके ऊपर से सात बार नमक घुमाकर, नमक को किसी जलस्रोत में बहा दें.
  • अगर आपको लगता है कि आप किसी नकारात्मक चीज की ओर आकर्षित हो रहे हैं और आपकी आभा सामान्य से थोड़ी अलग हो गई है तो. रोज सुबह और शाम घर पर कपूर जलाएं.
  • काला जादू या किसी प्रकार की नकारात्मकता से बचने के लिए रुद्राक्ष धारण करना चाहिए.
  • जब कुंडली में राहु या केतु सूर्य और चंद्रमा के साथ निकट संबंध में आता है तो आप नकारात्मक ऊर्जाओं के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं. ऐसे में आपको अनुभवी ज्योतिषी (Famous Astrologer) से सलाह लेनी चाहिए.
  • साथ ही राहु (Rahu) और केतु (Ketu) को अच्छे प्रभाव के लिए ‘ऊं रां राहवे नमः’ और ‘ओम कें केतवे नमः’ का जप कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Shani Vakri 2024: शनि वक्री होकर मेष, तुला और मकर राशि वालों को क्या फल देने जा रहे हैं, जानें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com