अगर आपको सुपर हीरो वाली मूवीज पसंद आती है तो अब आपको स्मार्टफोन्स में भी सुपर हीरो की झलक देखने को मिलेगी। पॉपुलर स्मार्टफोन मेकर कंपनी पोको ने भारत में एक स्पेशल फोन लॉन्च किया है जिसमें डेडपूल और वूल्वरीन का डिजाइन देखने को मिलेगा। Poco का यह स्मार्टफोन POCO F6 Deadpool Edition है। पोको ने इस फोन को मार्वल के साथ साझेदारी करते हुए डिजाइन किया है।
भारत के लिए एक्सक्लूसिव लॉन्च
आपको यह जानकर खुशी होगी कि कंपनी ने POCO F6 Deadpool Edition को एक्सक्लूसिव भारत के लिए ही पेश किया है। इस फोन के बैक पैनल में आपको डेडपूल और वूल्वरिन का डिजाइन देखने को मिलेगा। इस स्पेशल एडिशन फोन को देखते ही आप समझ जाएंगे कि यह मार्वल के किरदारों स प्रेरित है।
कंपनी ने इस फोन के रियर पैनल को रेड कलर में पेश किया है जिसमें डेडपूल और वूल्वरिन की 3D इमेज मिलेगी। कंपनी ने इसके कैमरा लाइट पर डेडपूल का लोगो भी दिया है। कैमरा मॉड्यूल ने नीचे आपको डेडपूल ब्रैंडिंग भी मिलेगी। आइए आपको इस फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल से बताते हैं।
POCO F6 Deadpool Edition का वेरिएंट और कीमत
पोको ने POCO F6 Deadpool Edition को एक सिंगल वेरिएंट के साथ पेश किया है। इस स्मार्टफोन में आपको 12GB की रैम 256GB की स्टोरेज मिलती है। कंपनी ने इसे 29,999 रुपये की कीमत में पेश किया है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि इसकी सेल भारत में 7 अगस्त 2024 से शुरू होगी। आप इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे।
POCO F6 Deadpool Edition के फीचर्स
- POCO F6 Deadpool Edition में आपको 6.6 इंच की 1.5K रेजोल्यूशन वाली दमदार डिस्प्ले मिलती है। इसके डिस्प्ले में आपको एमोलेड पैनल मिलेगा जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।
- इस स्मार्टफोन में आपको रियर पैनल में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
- हाई स्पीड परफॉर्मेंस के लिए POCO F6 Deadpool Edition में Snapdragon 8s gen 3 चिपसेट दिया गया है।
- स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 90W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।
यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S25 Ultra में होंगे एक से बढ़कर एक फीचर्स, ऑनलाइन लीक्स में हुआ बड़ा खुलासा
Read More at www.indiatv.in