Kevin Piette Viral Video: पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी से पहले कई नामचीन खिलाड़ी सड़कों पर मशाल लेकर दौड़ते नजर आए. इस दौरान भारतीय शूटर अभिनव बिन्द्रा मशाल के साथ दिखे. वहीं, इस दौरान टेनिस खिलाड़ी केविन पिएट भी दिखे, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि वह अपने पैरों से नहीं चल सकते. दरअसल, केविन पिएट तकरीबन 10 साल पहले सड़क हादसे का शिकार हो गए, जिसके बाद वह अपने पैरों से चल नहीं सकते. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने गजब का जोश और जज्बा दिखाया. बहरहाल, सोशल मीडिया पर केविन पिएट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो…
केविन पिएट पेरिस की सड़कों पर मशाल अपने हाथों में लिए वो दौड़ते नजर आए. अब सवाल है कि यह चमत्कार कैसे हुआ? दरअसल, केविन पिएट ने एक तकनीक के सहारे ही पेरिस ओलंपिक की मशाल मार्च में हिस्सा लिया. उन्होंने ओलंपिक की टॉर्च लेकर दौड़ने के लिए उन्होंने एक रोबोटिक एक्सोस्केलेटन का इस्तेमाल किया. हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं दिखा. इस तकनीक का इस्तेमाल केविन पहले भी करते रहे हैं. बहरहाल, पेरिस ओलंपिक की मशाल रिले में रोबोटिक एक्सोस्केलेटन के जरिए दौड़ लगाकर केविन पिएट ने इतिहास भी रच दिया है. दरअसल, वो इस तकनीक के जरिए दौड़ लगाने वाले पहले एथलीट बन गए हैं.
Kevin Piette, paraplegic since an accident, made history today by carrying the Olympic flame with his exoskeleton! 💪
— Kevin W. (@Brink_Thinker) July 23, 2024
क्या है एक्सोस्केलेटन…
दरअसल, रोबोटिक एक्सोस्केलेटन पैरों से लाचार या फिर बुजुर्ग इंसानों को चलने-फिरने में मदद करता है. हालांकि, एक्सोस्केलेटन पूरी तरह से अपंगता को खत्म तो नहीं करता लेकिन ये उन्हें इस लायक बना देता है कि आत्म निर्भर बन सके. बहरहाल, सोशल मीडिया पर केविन पिएट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर केविन पिएट के जोश और जज्बे को सलाम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Paris Olympic Opening Ceremony: भारत में कितने बजे से लाइव देख सकेंगे पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी? जानें क्या-क्या होगा खास
Read More at www.abplive.com